Memu train will run between Kota and Chaumahla, passengers doing up-downers will benefit. – News18 हिंदी

शक्ति सिंह/कोटा. कोटा और चौमहला स्टेशन के बीच सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है. इस रूट पर सफर करने वाले अप-डाउनर्स की मांग भी पूरी होगी. कोरोना महामारी आने से पहले हिसार-कोटा ट्रेन नागदा तक जाती थी. यह ट्रेन सुबह 5.45 बजे कोटा से रवाना होती थी. इसका सबसे अधिक लाभ इस रूट के रोड साइड स्टेशन पर काम करने वाले कर्मचारियों और व्यापारियों को मिलता था.
कोरोना के बाद ट्रेनों का संचालन प्रारंभ होने के बाद हिसार-कोटा ट्रेन का नागदा तक संचालन रोक दिया गया था. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी. अप-डाउनर्स ने लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिल कर इस ट्रेन का संचालन प्रारंभ करने की भी मांग की थी.
यह भी पढ़ें- वित्त मंत्री ने पहनी तसर सिल्क, हेमा, कैटरीना, करीना भी है दीवानी, महिलाओं की पहली पसंद है ये साड़ी
स्पीकर ओम बिरला ने था किया प्रयास
यात्रियों और अप-डाउनर्स की परेशानी को देखते स्पीकर ओम बिरला ने ट्रेन के संचालन के लिए प्रयास किया उनकी कोशिशों से रेल मंत्रालय ने कोटा से चौमहला के बीच सुबह 5.45 बजे नई मेमू ट्रेन संचालित करने का टाइम टेबल जारी कर दिया है. यह ट्रेन कोटा से सुबह 5.45 बजे रवाना होकर सुबह 7.07 बजे रामगंजमंडी व सुबह 9.10 बजे चौमहला पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी सुबी 9.20 बजे चौमहला से रवाना होकर सुबह 10.43 बजे रामगंजमंडी और दोपहर 12.45 बजे कोटा पहुंचेगी. सफर के दौरान यह ट्रेन कोटा और चौमहला के बीच सभी स्टेशनों पर रुकेगी.
.
Tags: Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 1, 2024, 20:32 IST