KBC 16: क्या 2 लाइफ लाइन गंवाने के बाद 25 लाख के सवाल का सही जवाब दे पाएंगे उत्कर्ष?

नई दिल्ली (वैशाली पांडे). टीवी का सबसे मशहूर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16 (Kaun Banega Crorepati 16)’ आज यानी 12 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. शो के 16वें सीजन का इंतजार दर्शक काफी दिनों से कर रहे थे. यह एक ऐसा शो है, जिससे कई लोग अपने सपने को साकार करने में सफल साबित होते हैं. आज से एक बार फिर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज छोटे पर्दे पर गूंजने वाली है.
बता दें, अमिताभ बच्चन पिछले कई सालों से इस शो को होस्ट करते आ रहे हैं. अमिताभ और इस शो की पहचान एक दूसरे से है. अमिताभ बच्चन के होस्ट करने का तरीका भी बेहद अनोखा है. कंटेस्टेंट्स के साथ बीच-बीच में होने वाली हंसी ठिठोली इस शो को बाकी रियलिटी टीवी शोज से अलग बनाती है. इसके आलावा इस शो में देशभर से आए ऐसे लोगों की संघर्षों की कहानियां दिखाई जाती हैं, जिससे लोगों को कुछ सीखने को भी मिलता है.