Rajasthan
Mephedrone drugs smuggling in Rajasthan Sriganganagar, two arrested | राजस्थान में नशे का जाल बिछा रहे दो तस्कर दिल्ली से गिरफ्तार, मुंबई से जुड़े हैं ड्रग्स के तार
जयपुरPublished: Feb 08, 2023 11:32:29 am
पूछताछ में पता चला कि श्रीगंगानगर निवासी मन्नू सैनी दिल्ली में रहता है और वह तस्करों से ड्रग लाकर यहां साहिल चड्ढा के यहां भिजवाता है। साहिल से आकाश बवेजा व एक अन्य व्यक्ति यह ड्रग खरीदकर आगे सप्लाई करते हैं।
प्रतीकात्मक तस्वीर
श्रीगंगानगर/पत्रिका न्यूज नेटवर्क. जवाहरनगर थाना पुलिस ने मीरा चौक डिस्पेंसरी के पास शनिवार रात को एमडी (Mephedrone Drug) ड्रग ले जाते हुए गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद सदर थाना पुलिस ने दिल्ली से यहां ड्रग भेजने वाले एक नाइजीरियन नागरिक सहित दो जनों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर ड्रग सप्लाई करने वालों की तलाश चल रही है। पुलिस रिमांड पर चल रहे आरोपी से पूछताछ कर रही है।