mercury dropped in Rajasthan winter came weather was clear till 20 Oct | Weather Update: राजस्थान में गिरा पारा, एक महीने पहले आई सर्दी, 20 अक्टूबर तक मौसम साफ
उत्तर-पश्चिमी हवा के आंशिक असर से रात का तापमान औसत से 3-4 डिग्री तक कम है, वहीं दिन का तापमान भी सामान्य से 1-2 डिग्री कम दर्ज किया जा रहा है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार दिवाली तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। रात के तापमान में 1 से 2 डिग्री की और कमी आ सकती है। वैज्ञानिकों अनुमान जताया है कि आने वाले समय में दिन की तुलना में रात का तापमान ज्यादा नहीं गिरेगा। इस रातें गर्म होंगी।
यहां न्यूनतम पारा सामान्य से कम
जिला न्यूनतम सामान्य से कम
भीलवाड़ा 16.4 3.5
सीकर 14.0 4.6
कोटा 19.0 3.8
जैसलमेर 19.2 2.9
बीकानेर 17.7 2.9
अजमेर 18.7 2.2
चूरू 16.2 2.0
अलवर 18.6 1.1
उदयपुर 16.4 0.7
बाड़मेर 21.9 0.3
जयपुर 19.6 0.2
जोधपुर 19.9 0.1
नहीं होगी बारिश
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया है कि 20 अक्टूबर तक मौसम शुष्क रहेगा। किसी प्रकार की कहीं भी बारिश यह फिर बूंदाबांदी की संभावना नहीं है। फिर चाहे वह पूर्वी राजस्थान का क्षेत्र हो या फिर पश्चिमी राजस्थान का इलाका।
पांच दिन मौसम साफ रहेगा
मौसम विभाग ने जिलावार जानकारी देते हुए प्रपत्र जारी किया है कि अगले पांच दिनों तक कहीं भी किसी प्रकार की कोई चेतावनी नहीं है। मौसम अपने शबाब पर साफ सुथरा रहेगा। इस दौरान आसमान भी साफ रहेगा। आसमान में कहीं भी कोई बादलवाई नहीं होगी।