Rajasthan

Weather Update monsoon 2021 Red Alert of heavy rain thunderstorm imd forecast

राजस्थान. राजस्थान में मानसून (Rajasthan Weather) मेहरबान है. प्रदेश में सावन की झड़ी लग चुकी है. राजधानी जयपुर (Jaipur) समेत कई हिस्सों में जोरदार बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. झमाझम बारिश का यह दौर 4 अगस्त तक चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने रविवार को बारां जिले के कुछ स्थानों पर अति भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावनाएं जताते हुए रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है. इसके अलावा अजमेर, टोंक, करौली, सवाईमाधोपुर, भीलवाडा, बूंदी, चित्तौडगढ़, प्रतापगढ़ जिलों में एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है.

मौसम विभाग के निदेशक राधे श्याम शर्मा ने बताया कि उत्तर-पश्चिम झारखंड और उससे सटे बिहार पर स्थित Well Marked Low Pressure Area अब दक्षिण पश्चिम बिहार और आस-पास के क्षेत्र पर बना हुआ है. इससे सम्बंधित चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किमी तक फैला हुआ है. इसके अगले दो दिनों के दौरान इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ने की संभावना है.  इसके अलावा एक अन्य कम दबाव का क्षेत्र दक्षिणी हरियाणा के ऊपर स्थित है और सम्बंधित चक्रवाती परिसंचरण (Circulation) समुद्र तल से 5.8 किमी तक विस्तरित है. इसके कारण राजस्थान में भी झमाझम बारिश का दौर जारी है.

4 अगस्त तक सक्रिय रहेगा मानसून

मौसम विभाग के अनुसार 4 अगस्त तक पूर्वी राजस्थान में लगभग सभी स्थानों ( Widespread),जबकि पश्चिमी राजस्थान में अधिकांश स्थानों पर ( Fairley widespread to scattered) बारिश होने की सम्भावना है. इस दौरान राज्य में कहीं-कहीं भारी से अति भारी ( 204.4-64.5मिमी) बारिश होने और आगामी तीन दिन एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी (> 204.5 मिमी) वर्षा होने की संभावना है.

जयपुर में बारिश का दौर

राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार को झमाझम बारिश दर्ज की गई है. राजधानी जय़पुर में शुक्रवार रात से ही बारिश का दौर देखने को मिला. राजधानी में पिछले 24 घंटों में करीब 120 मिलीमीटर से भी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. छुट्टी का दिन होने के कारण लोगों ने भी बारिश का खुब लुत्फ उठाया.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj