अल्पसंख्यक समुदाय की मेधावी बेटियों को मिलेगी निशुल्क स्कूटी, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन
करौली/मोहित शर्मा: अल्पसंख्यक समुदाय की बेटियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. राजस्थान सरकार की “कालीबाई भील स्कूटी योजना” के तहत जल्द ही मेधावी छात्राओं को निशुल्क स्कूटी प्रदान की जाएगी. वर्ष 2024-25 के लिए इस योजना का ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है, जिसमें 12वीं कक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होकर स्नातक की पढ़ाई कर रही अल्पसंख्यक समुदाय की छात्राएं आवेदन कर सकती हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 20 नवंबर निर्धारित की गई है.
योजना का उद्देश्य और पात्रताजिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अकबर खान ने बताया कि जैन, मुस्लिम, ईसाई, पारसी, बौद्ध, और सिख जैसे अल्पसंख्यक समुदायों की छात्राओं के लिए “कालीबाई भील स्कूटी योजना 2024-25” के तहत आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं. केवल राजस्थान की छात्राएं ही इस योजना में पात्र होंगी. इसके लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 12वीं कक्षा में कम से कम 65% अंक या केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से 75% अंक होना अनिवार्य है. साथ ही, आवेदक के माता-पिता की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए और छात्रा का राजस्थान के किसी महाविद्यालय में स्नातक कोर्स में नियमित रूप से अध्ययनरत होना जरूरी है.
आवेदन की प्रक्रियायोजना में आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है. छात्राएं SSO ID के माध्यम से राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकती हैं. आवेदन के लिए अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, 10वीं और 12वीं कक्षा की अंकतालिका, मूल निवास प्रमाण पत्र, महाविद्यालय से नियमित छात्रा होने का प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज अनिवार्य हैं. योग्य छात्राएं आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन प्रक्रिया पूरी कर योजना का लाभ उठा सकती हैं और अपने सपनों को पूरा करने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ा सकती हैं.
Tags: Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 2, 2024, 18:27 IST