National

मिठाई से दोस्‍ती का पैगाम…’जंग’ की बात करने वाले बांग्‍लादेश के रुख में अचानक बदलाव! पहली बार बॉर्डर पर अनोखा नजारा

बांग्‍लादेश में सत्‍ता पर‍िवर्तन के बाद से तनाव का माहौल है. तीन दिन पहले बांग्‍लादेश के गृहमंत्रालय के एडवाइजर ने अपने सैनिकों को सीमा पर सख्‍ती बढ़ाने और पीठ नहीं दिखाने को कहा था. तब लगा था क‍ि शायद वो भारत के ख‍िलाफ भड़काने की कोश‍िश कर रहे हैं. लेकिन इसी बीच मिठाई ख‍िलाकर दोस्‍ती का पैगाम देने की कोश‍िश हुई. जश्न-ए-आजादी के मौके पर दोनों देशों के सैनिकों ने एक दूसरे को मिठाई ख‍िलाई और खुशी मनाई. खास बात, पश्चि‍म बंगाल बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ की मह‍िला ईकाई ने पहली बार बांग्लादेश के बीजीबी की महिला कर्मियों को खिलाई और शुभकामनाएं दी. नदिया जिले में बीएसएफ की गेडे सीमा चौकी पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.

शेख हसीना सरकार के पतन के बाद से इंटरनेशनल बॉर्डर पर हाई अलर्ट है. लेकिन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दोनों फोर्स ने एक दूसरे को मिठाइयां बांटीं. पूर्वी कमांड में पश्चिम बंगाल का उत्तरी हिस्सा आता है जिसमें दार्जीलिंग, जलपाईगुड़ी, दिनाजपुर इलाके शामिल हैं. बीएसएफ और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के बीच ये संवाद इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि एक दिन पहले बांग्लादेश गृह मंत्रालय के एडवाइजर बिग्रेडियर जनरल (रिटायर्ड) एम शखावत हुसैन ने बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के जवानों से कहा था कि अगर लड़ने की नौबत आती है तो सीमा पर ताकत से लड़ें.

तब क्‍या कहा था…भारत का नाम ल‍िए बिना उन्‍होंने कहा था क‍ि बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के सीमा से पीछे हटने के लद गए हैं. हमारे लोगों पर सीमा पर हमले होते हैं और बीजीबी को फ्लैग मीटिंग के लिए विवश किया जाता है. मैंने बीजीबी को कड़े निर्देश दिए हैं कि वो पीठ दिखाकर ना भागें. बता दें क‍ि पिछले 10 दिनों में बीएसएफ और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के बीच 100 फ्लैग मीटिंग हो चुकी हैं. लेकिन आज की मीटिंग ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण है, जिसमें सब एक साथ नजर आए. तय प्रोटोकॉल और अंतरराष्‍ट्रीय मापदंडों के मुताबिक, लगातार इसी तरीके से बीएसएफ और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के बीच संवाद होता है.

नद‍िया से आई सबसे अच्‍छी खबरपश्चिम बंगाल के नदिया ज‍िले से और भी अच्‍छी खबर आई. यहां पहली बार बीएसएफ की 32वीं बटाल‍ियन की मह‍िला जवानों ने बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के जवानों को मिठाई ख‍िलाई. ये सभी जवान कांस्टेबल रैंक की हैं और नदिया जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा के लिए क्षेत्र में तैनात हैं. बटालियन के कमांडेंट सुजीत कुमार ने कहा, ‘बधाईयां देना और मिठाइयां बांटना दोनों सीमा बलों के बीच आपसी सम्मान व सौहार्द का प्रतीक है. यह एक परंपरा है जिसे महिला कर्मियों ने पहली बार निभाया है.

Tags: Bangladesh, Bangladesh PM Sheikh Hasina, BSF

FIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 21:56 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj