Messi ने धोनी की बेटी Ziva के लिए भेजा शानदार तोहफा, जानिए चैंपियन खिलाड़ी ने ऐसा क्या दिया?

हाइलाइट्स
लियोनल मेसी ने जीवा को भेजा शानदार तोहफा
पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बेटी है जीवा
नई दिल्ली: फीफा विश्व कप में अर्जेंटीना ने साल 2022 में इतिहास रचा दिया. उन्होंने लियोनेल मेसी के नेतृत्व में लंबे समय के बाद विश्व कप अपने नाम किया. मेसी ने जीत के करीब हफ्ते भर बाद भारत के पूर्व महान कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की बेटी जीवा (Ziva) के लिए एक शानदार गिफ्ट भेजा है. एक ऐसा गिफ्ट जिसे पाने के लिए पूरी दुनिया तरसती है.
कुछ दिनों पहले पूर्व क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा ने खुलासा किया था कि मेसी ने बीसीसीआई के अध्यक्ष जय शाह के लिए एक साइन की हुई जर्सी भेजी थी. अब यह भी सामने आ रहा है कि मेसी ने एक और टीशर्ट धोनी की बेटी जीवा के लिए भेजी. जीवा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की है. जिसमें मेसी द्वारा गिफ्ट की गई जर्सी दिखाई दे रही है. बता दें कि मेसी की फैन फॉलोइंग भारत में करोड़ों की संख्या में है. एमएस धोनी भी फुटबॉल के बड़े फैन हैं. उन्होंने कुछ साल पहले मेसी को लेकर एक ट्वीट भी किया था.
सेलेक्टर्स ने फैंस को नहीं किया निराश…संजू को मिली टीम में जगह, पंत को….
हालांकि, एमएस धोनी सोशल मीडिया से दूर रहते हैं. इस गिफ्ट की हुई गई जर्सी को लेकर एमएस धोनी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
Auto Driver के बेटे की टीम इंडिया में एंट्री, Mini Auction में हुआ था मालामाल
मेसी का विश्व जीतने का सपना हुआ था पूरा
लियोनेल मेसी ने अपने करियर में एक भी विश्व कप ट्रॉफी नहीं जीती थी. फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल मुकाबले में उनका यह सपना पूरा हो गया. 90 मिनट तक अर्जेंटीना और फ्रांस दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर थी. एक्स्ट्रा टाइम बाद मुकाबला 3-3 से बराबरी पर था. मेसी ने इस मुकाबले में कुल 2 गोल दागे. मेसी के पास विश्व कप में अब कुल 12 गोल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Argentina, Fifa world cup, Lionel Messi, Ms dhoni
FIRST PUBLISHED : December 28, 2022, 10:18 IST