Meta AI editing tools directly in Insta Stories users can use this tool in photos and videos- Instagram पर फोटो, वीडियो पोस्ट करने से पहले ही AI से कर सकेंगे एडिट, जाने स्टेप बाय स्टेप यूज़ करने का तरीका

Last Updated:October 25, 2025, 14:35 IST
Instagram ने लॉन्च किया नया Meta AI फीचर, जिससे यूज़र अब सिर्फ टेक्स्ट प्रॉम्प्ट लिखकर अपनी फोटो और वीडियो Stories को एडिट कर सकते हैं. जानें कैसे करें इस्तेमाल.
स्नैपचैट के बाद अब Instagram ने भी अपनी ऐप में Meta AI को जोड़ दिया है, ताकि यूज़र अपनी Instagram Stories को पहले से कहीं ज्यादा क्रिएटिव और यूनिक बना सकें.

अब आप सिर्फ एक टेक्स्ट प्रॉम्प्ट टाइप करके अपनी फोटो या वीडियो को एडिट कर सकते हैं, जैसे बैकग्राउंड बदलना, इफेक्ट्स जोड़ना, या कोई स्टाइलिश फिल्टर लगाना.

कैसे काम करता है Meta AI फीचर? Instagram Stories में जब आप कोई फोटो या वीडियो अपलोड करने जाते हैं, तो अब आपको ‘Restyle’ नाम का नया ऑप्शन दिखाई देगा.

वहां पेंटब्रश आइकन पर टैप करें और तीन ऑप्शंस में से चुनें- Add, Remove, या Change. फिर नीचे दिए गए प्रॉम्प्ट बॉक्स में लिखें कि आप क्या एडिट चाहते हैं.

उदाहरण के लिए, आप लिख सकते हैं- ‘add neon lights’, ‘make it sunset’, या ‘give me a vintage filter’. कुछ ही सेकंड में Meta AI आपकी फोटो को उसी तरह एडिट कर देगा.

वीडियो पर भी करें AI एडिट्स- अब यह फीचर वीडियो पर भी काम करता है. बस अपने प्रोफाइल फोटो पर ‘+’ दबाकर वीडियो चुनें. फिर Restyle आइकन पर टैप करें और कोई प्रीसेट इफेक्ट सेलेक्ट करें. Meta AI तुरंत वीडियो में ग्लोइंग इफेक्ट्स, लाइट्स या अन्य डायनैमिक बदलाव कर देगा.

अच्छे AI प्रॉम्प्ट कैसे लिखें? Instagram ने बताया है कि बेहतर रिज़ल्ट्स के लिए आपको डिटेल में बताना चाहिए कि आप क्या चाहते हैं. विषय को स्पष्ट रूप से बताएं, जैसे- ‘लड़की के सिर पर ताज पहना दो’. लाइटिंग या मूड का ज़िक्र करें, जैसे- ‘ड्रमैटिक लाइट जोड़ दें’. कंपोज़िशन तय करें, जैसे- ‘in the bottom left corner’. स्टाइल बताएं. लोकेशन जोड़ें, जैसे-‘पैरिस में’.

अब Meta AI की मदद से आप अपनी हर Insta Story बिना किसी प्रो एडिटिंग स्किल्स के एक नई कलाकृति में बदल सकते हैं.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 25, 2025, 14:35 IST
hometech
Instagram पर फोटो, वीडियो पोस्ट करने से पहले ही AI से कर सकेंगे एडिट



