Tech

Meta announced Instagram teen restrictions for pg13 content no sex adult violence drugs suicide will shown in feed- बाली उम्र के लड़के-लड़कियों को अब नहीं दिखेगी वो वाली रील…Instagram ने कर दी सख्ती

मेटा ने मंगलवार को ऐलान किया है कि अब Instagram पर 18 साल से कम उम्र के किशोरों को PG-13 कंटेंट ही दिखाया जाएगा और वे इसे बिना माता-पिता की अनुमति के बदल नहीं पाएंगे. इसका मतलब है कि अब टीन-यूजर्स को वो फोटो और वीडियो दिखेंगे जो एक PG-13 मूवी में देखे जा सकते हैं, यानी इसमें सेक्स, ड्रग्स या खतरनाक स्टंट्स नहीं होंगे.

Meta ने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि इस बदलाव में अब तेज़ भाषा, जोखिम भरे स्टंट्स और ऐसे पोस्ट जो हानिकारक आदतों को बढ़ावा दे सकते हैं, उन्हें छुपाया जाएगा या सुझाव नहीं दिया जाएगा. उदाहरण के लिए, मारिजुआना से जुड़ी चीजें या खतरनाक व्यवहार वाले पोस्ट अब टीन यूजर्स को दिखाई नहीं देंगे.

जो भी 18 साल से कम उम्र का व्यक्ति Instagram पर अकाउंट बनाता है, उसे स्वतः ही रिस्ट्रिक्टेड टीन अकाउंट में रखा जाएगा. यह अकाउंट डिफ़ॉल्ट रूप से प्राइवेट होगा और पहले से ही संवेदनशील कंटेंट जैसे कॉस्मेटिक सर्जरी के प्रचार को फिल्टर करता है.

हालांकि, कई बच्चे उम्र के बारे में झूठ बोलकर सोशल मीडिया जॉइन कर लेते हैं. Meta ने AI का इस्तेमाल करके ऐसे अकाउंट खोजने शुरू किए हैं, लेकिन कंपनी ने यह नहीं बताया कि अब तक कितने ऐसे अकाउंट पाए गए हैं.

मां-बाप के लिए खास सेटिंगमेटा अब माता-पिता के लिए एक और सख्त सेटिंग भी ला रहा है, जिसे ऑन करने पर बच्चे और भी सीमित कंटेंट देख पाएंगे. यह कदम उस लगातार आलोचना के बीच आया है जिसमें कहा जा रहा है कि सोशल मीडिया किशोरों के लिए नुकसानदेह हो सकता है. Meta पहले ही यह वादा कर चुका है कि वह सेल्फ-हर्म, ईटिंग डिसऑर्डर या आत्महत्या जैसे डिस्टर्बिंग कंटेंट टीन यूजर्स को नहीं दिखाएगा.

नई पॉलिसी के तहत किशोर अब उन अकाउंट को फॉलो नहीं कर पाएंगे जो नियमित रूप से उम्र के हिसाब से अनुचित कंटेंट शेयर करते हैं. अगर कोई पहले से ऐसे अकाउंट को फॉलो कर चुका है, तो अब वह उनके पोस्ट नहीं देख पाएगा, मैसेज नहीं भेज पाएगा, या उनके कमेंट्स नहीं देख पाएगा. ऐसे अकाउंट्स टीन यूजर्स को फॉलो भी नहीं कर पाएंगे.

सर्च टर्म्स जैसे आत्महत्या, ईटिंग डिसऑर्डर के अलावा अब शराब या खून-खराबा जैसी चीज़ों को भी फिल्टर किया जाएगा, भले ही टाइपिंग में गलत लिखा गया हो. PG-13 अपडेट अब AI चैट और एक्सपीरियंस पर भी लागू होगा, ताकि टीन यूजर्स को ऐसी कोई जानकारी न मिले जो उनकी उम्र के लिए अनुचित हो.

साथ ही, माता-पिता के लिए ‘लिमिटेड कंटेंट’ सेटिंग भी उपलब्ध होगी, जो और भी सख्त कंट्रोल देती है. इससे किशोर न तो कुछ पोस्ट देख पाएंगे, न कमेंट कर पाएंगे, और न ही मैसेज प्राप्त कर पाएंगे.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj