वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी इस्तेमाल कर सकेंगे Meta का दिग्गज AI, चुटकियों में होगा हर काम
हाइलाइट्स
भारतीय यूज़र्स वॉट्सऐप, फेसबुक, मैसेंजर, इंस्टाग्राम पर AI यूज कर सकेंगे.मेटा एआई से पूछें कि रोड ट्रिप पर रुकने के लिए कौन सी जगह अच्छी है.AI का इस्तेमाल करने के लिए यूज़र्स को ऐप्स का लेटेस्ट वर्जन अपडेट करना होगा.
मेटा AI के ग्लोबल रोलआउट के कुछ महीनों बाद कंपनी ने भारत में भी इसकी पेशकश कर दी है. मेटा के सबसे बड़े लैंगुएज मॉडल (LLM) लामा 3 के साथ बनाया गया मेटा AI अब देश में भी लॉन्च हो गया है. टेक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी मेटा ने ऐलान कर बताया कि भारतीय यूज़र्स वॉट्सऐप, फेसबुक, मैसेंजर, इंस्टाग्राम और मेटा.ai पर अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) असिस्टेंस को एक्सेस कर सकेंगे.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि देश में लाखों यूजर्स अपने काम को पूरा करने, कंटेंट क्रिएट करने और टॉपिक पर जानकारी प्राप्त करने के लिए फीड, चैट और अन्य ऐप्स में मेटा एआई का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें उनके इस्तेमाल किए जा रहे ऐप को छोड़ने की जरूरत नहीं है.
मेटा ने कहा, ‘भारत में इसे अंग्रेजी में शुरू किया जा रहा है. आप वॉट्सऐप, फेसबुक, मैसेंजर और इंस्टाग्राम पर मेटा एआई का इस्तेमाल करके काम कर सकते हैं, सीख सकते हैं, क्रिएट कर सकते हैं और उन चीजों से जुड़ सकते हैं जो आपके लिए बेहद जरूरी हैं.’
ये भी पढ़ें- कितनी देर चलाने के बाद बंद करना चाहिए AC, क्या बार-बार ON,OFF करने से हो जाएगा खराब? जानिए
कंपनी ने पिछले साल के ‘कनेक्ट’ इवेंट में पहली बार मेटा एआई की घोषणा की थी.
मांग सकते हैं सलाह!भारत में यूज़र्स वॉट्सऐप ग्रुप चैट में मेटा एआई से आपके और आपके दोस्तों के लिए शानदार व्यूज वाले और अच्छे रेस्तरां रिकमेंड करने के लिए कह सकते हैं.
कंपनी ने कहा, ‘मेटा एआई से पूछें कि रोड ट्रिप पर रुकने के लिए कौन सी जगह अच्छी है? अगर आप किसी टेस्ट की तैयारी कर रहे हैं तो मेटा एआई से वेब पर मल्टीपल चॉइस टेस्ट के बारे में पूछें.’
ये भी पढ़ें- आपकी इन गलतियों की वजह से फट जाती है फोन की बैटरी, ब्लास्ट होकर लग सकती है आग भी…
फेसबुक फीड पर स्क्रॉल करते समय भी मेटा एआई तक पहुंचा जा सकता है. मेटा Llama 3 की बदौलत, मेटा एआई पहले से भी अधिक स्मार्ट, ज़्यादा फास्ट और मज़ेदार हो गया है.
कंपनी के मुताबिक, ‘क्या आपको कोई ऐसा पोस्ट मिला है जिसमें आपकी दिलचस्पी है? आप मेटा एआई से सीधे पोस्ट से ही ज्यादा जानकारी ले सकते हैं.’ वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम, फेसबुक और मैसेंजर पर मेटा एआई का इस्तेमाल करने के लिए यूज़र्स को इन ऐप्स के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट करना होगा.(इनपुट-IANS से)
Tags: Instagram Post, Whatsapp
FIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 12:04 IST