Meteorological Department Forecast Rajasthan October Month less than average rainfall temperature will increase IMD Weather Update | Weather Update : मौसम विभाग का पूर्वानुमान, अक्टूबर में होगी औसत से कम बारिश, बढ़ेगा तापमान

Weather Update : मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि राजस्थान में अक्टूबर माह में जबरदस्त गरमी पड़ेगी। इसके साथ बारिश तो होगी पर औसत से बहुत कम।
अगले 3-4 दिन मौसम पूरी तरह रहेगा शुष्क
जयपुर मौसम केंद्र निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया इस बार मानसून में बारिश औसत से थोड़ी ज्यादा हुई। अब राज्य में मौसम वापस शुष्क होने लगा है। वातावरण से लगातार नमी कम हाे रही है। फिलहाल राज्य में अगले 3 – 4 दिन मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा।
Weather Update : अगले 5 दिन मौसम कैसा रहेगा, बारिश पर IMD का बड़ा अपडेट
अक्टूबर महीने में सामान्य से थोड़ी कम हो सकती है बारिश
मौसम विज्ञानियों के अनुसार अक्टूबर महीने में बारिश सामान्य से थोड़ी कम हो सकती है। अभी जो पश्चिमी विक्षोभ है उनका असर अफगानिस्तान, गिलगिट-बाल्टिस्तान के एरिया में है। मानसून जैसे-जैसे लौटेगा उत्तर-पश्चिमी हवाओं का प्रभाव मध्य भारत तक आने लगेगा। उसके बाद से इस पश्चिमी विक्षोभ का असर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों पर देखने को मिलेगा।
Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट नया सिस्टम होगा एक्टिव, 2 अक्टूबर को होगी हल्की से मध्यम बारिश
दीर्घ अवधि पूर्वानुमान (LRF) अपडेट: 30 सितंबर
*#अक्टूबर माह में राज्य के अधिकांश भागों में औसत से कम बारिश तथा औसत से अधिक तापमान दर्ज होने की संभावना है।*अक्टूबर से दिसंबर माह के दौरान पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में औसत या औसत से अधिक बारिश होने की संभावना है। pic.twitter.com/5XMDCYzU5B
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) October 1, 2023