झुंझुनूं में मौसम विभाग ने शीतलहर को लेकर जारी किया अलर्ट, इस दिन तक पड़ेगा कोहरा, जानें कैसा रहेगा मौसम?

झुंझुनूं :- जिले में शीतलहर और कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है. शेखावाटी सहित झुंझुनूं जिले में उत्तर दिशा से आ रही सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है. वहीं आज पूरे जिले में घना कोहरा छाया रहा. ग्रामीण क्षेत्रों में विजिबिलिटी घटकर 30-40 मीटर तक सीमित हो गई, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं मौसम विभाग ने आगे कोहरा पड़ने व शीतलहर चलने की संभावना जताई है, अब आगे के मौसम को लेकर क्या स्थित रहने वाली है आपको बताते हैं.
न्यूनतम तापमान 6 डिग्री किया गया दर्जआपको बता दें कि पिलानी मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 14 डिग्री और न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं मौसम विभाग ने 4 जनवरी तक कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी विक्षोभ से हुई 27 दिसंबर की बारिश ने रबी की फसलों को संजीवनी दी है, जिससे फसलों की ग्रोथ बेहतर बनी हुई है.
कोहरे का असर रहा अधिकआपको बता दें कि ठंडी हवाओं के साथ 85 प्रतिशत नमी के कारण कोहरे का असर अधिक रहा. तापमान में काफी गिरावट देखी जा रही है. जिससे लोग सर्दी की वजह से ठिठुरते हुए नजर आ रहे हैं, हालांकि, दोपहर बाद सूर्य की किरणों से आमजन को थोड़ी राहत जरूर मिली है.
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 17:35 IST