जालोर में भीषण गर्मी की मार! 40 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट

Last Updated:March 25, 2025, 18:50 IST
Jalor Weather Report: जालोर में गर्मी का असर अब साफ नजर आने लगा है. तेज धूप और लू के कारण दिनभर लोग बेहाल रहे और सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा. मंगलवार को अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सी…और पढ़ेंX
गर्मी के प्रकोप से सड़कें पड़ी सुनसान…
हाइलाइट्स
जालोर में तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस पहुंचा.मौसम विभाग ने तापमान 45 डिग्री तक पहुंचने की चेतावनी दी.लू से बचने के लिए सावधानी बरतने की सलाह.
जालोर. राजस्थान का जालोर तपने लगा है. यहा भीषण गर्मी का असर अभी से दिखने लगा है. इस सीजन में पहली बार तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. जालोर में गर्मी का असर अब साफ दिखाई देने लगा है. मार्च का महीना खत्म होने से पहले ही सूर्य देवता ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. मंगलवार को जिले का तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस सीजन का सबसे अधिक है. लगातार बढ़ती गर्मी के चलते दिन में लू के थपेड़े चलने लगे हैं, जिससे लोग बेहाल नजर आ रहे हैं.
गर्मी का असर केवल दिन में ही नहीं, बल्कि रात में भी महसूस किया जा रहा है. पिछले दो दिनों में रात का तापमान 2.5 डिग्री बढ़कर 17.4 डिग्री तक पहुंच गया है. इससे अब रातें भी गर्म होने लगी है और लोगों को राहत मिलना मुश्किल हो रहा है.
गर्मी से सुनसान पड़ी सड़कें
तेज धूप और गर्मी के कारण दोपहर के समय बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. अस्पताल सर्कल से लेकर आहोर चौराहे तक सड़कें सुनसान रही. गर्मी के असर से ठंडी चीजों की मांग बढ़ गई है, और लोग नींबू पानी, गन्ने का रस व अन्य ठंडे पेय पदार्थों का सहारा ले रहे हैं.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ सकती है. तापमान 45 डिग्री तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. विशेषज्ञों ने लोगों को गर्मी से बचने के लिए हल्के कपड़े पहनने, ज्यादा से ज्यादा पानी पीने और धूप में ज्यादा देर तक बाहर न रहने की सलाह दी है.
लू से बचाव के लिए बरतें सावधानी
अधिक मात्रा में पानी और तरल पदार्थ पिएं
दोपहर 12 से 3 बजे तक घर से बाहर निकलने से बचें
सिर को ढककर बाहर निकलें और छाता या टोपी का उपयोग करें
शरीर में पानी की कमी न होने दें और ओआरएस का सेवन करें
Location :
Jalor,Rajasthan
First Published :
March 25, 2025, 18:50 IST
homerajasthan
भीषण गर्मी की चपेट में आया राजस्थान का यह शहर, 40 डिग्री के पार पहुंचा पारा