National

मेवाड़ राजपरिवार विवाद : लक्ष्य राज सिंह बोले – ‘हमने मंदिर दर्शन के लिए बंद…’, राजतिलक पर क्या बोले? – udaipur royal family property Dispute took new turn Lakshyaraj singh mewar says did not close temple raises questions vishwaraj singh mewar

उदयपुर. मेवाड़ के पूर्व राजघराने के विवाद ने नया मोड़ ले लिया है. मेवाड़ पूर्व राज परिवार संपत्ति विवाद मामले में पहली बार सिटी पैलेस प्रबंधन की ओर से रखा पक्ष रखा गया है. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि जो हालात बने ये नहीं होना चाहिए. इस तरह सड़क पर समाधान नहीं हो सकता. कानून का फैसला जज्बात के आधार पर नहीं हो सकता. अफवाहों से काम न हो.

लक्ष्य राज ने प्रशासन को आड़े हाथ लेते हुए कहा, ‘उदयपुर में कानून हैं या नहीं. क्या कानून सरकार जुड़े लोगों और प्रतिनिधियों के लिए है या फिर आम आदमी के लिए भी है, हमारे लिए भी है? हम अपने घर में बैठे हैं. किसी को आपत्ति हो तो कानून के मुताबिक हो. कल जो हुआ 1984 की याद दिलाता है. प्रशासन के अधिकारियों ने कानून का पालन क्यों नहीं किया? धारा 163 लागू क्यों नहीं की. लोगों की जान ताक पर क्यों रखी? खुद की निजी आस्था दूसरे के घरों में जाकर नहीं की जा सकती. मेरे पिता और‌ बहनों ने 40 साल पहले भी ऐसे ही हालात का सामान किया था. बड़ों बुजुर्गों और बच्चों की जान खतरे में डाली गई. कल जब दीवारों पर चढ़कर अंदर घुसने की कोशिश की इससे की लोगों की जान जा सकती थी. प्रशासन कानून का पालन कराने में नाकाम रहा.’

मंदिर बंद किए जाने के आरोपों पर सफाई देते हुए लक्ष्य राज ने कहा, ‘राजनीतिक मंसूबों को पूरा करने के लिए ऐसे मंसूबों को बढ़ावा न दें. गुंडागर्दी से तो इसका रास्ता नहीं निकाल सकते. कानून से ही निकाल सकते हैं. अगर किसी को कोई आपत्ति है तो हथियारों के बल पर नहीं कानून से ही रास्ता निकाले. देश में संविधान हैं. हम कानून से चलेंगे और कानून हाथ में न लें. एकलिंग जी का मंदिर दर्शन के लिए बंद नहीं किया, सभी के लिए खुला है. ये अफवाह फैलाई गई. हमने मंदिर दर्शन के लिए बंद नहीं किया. कोई भी दर्शन के लिए आ सकता लेकिन मंदिर में शक्ति प्रदर्शन न किया जाए. मंदिर शक्ति प्रदर्शन की जगह नहीं होती.’

विश्वराज सिंह मेवाड़ के राजतिलक पर उन्होंने कहा, ‘आज की तारीख में परंपराएं और संस्कृति हमारे देश की हैं. संस्कृति को मानना हमारा काम है लेकिन इस कीमत पर नहीं कि लाखों लोगों को ठेस पहुंचाए. इस तरह से कोई काम न करें कि मामला तनावपूर्ण बन जाए. खास करके तब जब आपने संविधान की शपथ ली हो. हमारे देश में कानून है. हम कानून से ही चलना चाहते हैं. कानून के हिसाब से सबको चलना चाहिए.’

Tags: Rajasthan news, Udaipur news

FIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 22:13 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj