Rajasthan
Protest outside Kanota police station lasted for 5 hours | कानोता थाने के बाहर 5 घंटे तक चला धरना प्रदर्शन

जयपुरPublished: Aug 26, 2023 10:40:40 pm
श्वान के मुंह में नरमुण्ड मिलने का मामला
पुलिस कर रही संदिग्धों से पूछताछ
पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से की समझाइश
10 दिन में हत्यारों को गिरफ्तार करने, उचित मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन
कानोता थाने के बाहर 5 घंटे तक चला धरना प्रदर्शन
जयपुर. कानोता थाना इलाके के ग्राम रामसर पालावाला में गत दिवस श्वान के मुंह में एक युवक का कटा सिर मिलने के मामले में शनिवार को बड़ी संख्या में लोगों ने थाने पहुंचकर हत्या के खुलासे की मांग कर करीब पांच घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद के बाद ग्रामीणों एवं पुलिस के बीच सहमति बनी।