Mexico gets its first Ram Mandir ahead of Pran-Pratishtha in Ayodhya | अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले मैक्सिको में बना देश का पहला राम मंदिर

नई दिल्लीPublished: Jan 22, 2024 11:24:36 am
Ram Mandir in Mexico: अयोध्या में राम मंदिर में आज रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होने वाली है। इससे पहले मैक्सिको में देश का पहला राम मंदिर बन गया है, जो एक ऐतिहासिक पल है।
Ram Mandir in Mexico
भगवान श्री राम की अयोध्या नगरी में आज जश्न का माहौल है। आज के दिन ही राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा एक बड़ा और बेहद ही खास अवसर है। दुनियाभर के हिंदुओं के लिए यह एक गर्व का पल है। और सिर्फ देशवासियों की ही नहीं, दुनियाभर की नज़रें आज अयोध्या में राम मंदिर में होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर ही रहेगी। दुनियाभर की मीडिया भी इस खास और ऐतिहासिक अवसर को कवर करेंगी। लंबे समय से हर हिंदू को इस पल का इंतज़ार था और अब आज वो ऐतिहासिक दिन आ भी गया है। पर अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले मैक्सिको भी एक ऐतिहासिक पल का गवाह बना। मैक्सिको में देश का पहला राम मंदिर बन गया है।