Mexico Train Accident| Train Accident: 250 यात्रियों को लेकर पटरी से उतरी ट्रेन, 13 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा जख्मी, जानिए कैसे हुआ भयानक हादसा?

Agency:एजेंसियां
Last Updated:December 29, 2025, 08:34 IST
Mexico Train Accident: मेक्सिको के दक्षिणी इलाके ओआक्साका में एक ट्रेन के डिरेल होने की वजह से 13 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में कभी 100 जख्मी हुए हैं और इसकी वजह से ट्रेन की आवाजाही में बाधा पड़ी है. जानकारी के मुताबिक जब हादसा हुआ, तो ट्रेन में कुल 250 लोग सवार थे.
मेक्सिको में ट्रेन हादसा. (Credit- AFP)
Train Accident in Mexico: मेक्सिको के दक्षिणी राज्य ओआक्साका में एक ट्रेन के पटरी से उतर जाने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है. इस भीषण दुर्घटना की पुष्टि स्थानीय अधिकारियों ने की है. मेक्सिको की नौसेना के मुताबिक रविवार को ये हादसा हुआ, जब इस ट्रेन में करीब 250 लोग सवार थे, जिनमें 9 क्रू सदस्य शामिल थे. इस हादसे में 98 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 36 का इलाज चल रहा है, जबकि 5 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शेनबाम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है ताकि मृतकों के परिवारों और घायलों की मदद की जा सके. यह हादसा चिवेला और निजांडा कस्बों के बीच उस समय हुआ, जब ट्रेन निजांडा के पास एक मोड़ से गुजर रही थी. बताया गया है कि ट्रेन तेज मोड़ पर संतुलन बिगड़ने से पटरी से उतर गई. ओआक्साका के गवर्नर सलोमन जारा ने कहा कि कई सरकारी एजेंसियां मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं.
हादसे में घायल 5 की हालत गंभीर
मेक्सिको की अटॉर्नी जनरल ऑफिस ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है, यह जानकारी अटॉर्नी जनरल एर्नेस्टिना गोडॉय रामोस ने सोशल मीडिया के जरिए दी. इस बीच राष्ट्रपति क्लाउडिया शेनबाम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों में से पांच की हालत बेहद गंभीर है. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है ताकि मृतकों के परिवारों की मदद की जा सके. ओआक्साका के राज्यपाल सालोमन जारा क्रूज़ ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार की एजेंसियों के साथ मिलकर प्रभावित लोगों की सहायता कर रही है.
2023 में चलाई गई थी ट्रेन
इंटरओशेनिक ट्रेन को साल 2023 में पूर्व राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्रादोर के कार्यकाल में शुरू किया गया था. यह ट्रेन इंटरओशेनिक कॉरिडोर परियोजना का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य तेहुआनतेपेक इस्तमुस के जरिए रेल संपर्क को आधुनिक बनाना है. इस परियोजना के तहत प्रशांत महासागर के सालिना क्रूज़ बंदरगाह को खाड़ी तट के कोत्ज़ाकोआलकोस से जोड़ा गया है. सरकार इस क्षेत्र को एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय व्यापार मार्ग के रूप में विकसित करना चाहती है, जो भविष्य में पनामा नहर का विकल्प बन सके. साथ ही इस योजना से दक्षिणी मेक्सिको में रेल यातायात बढ़ाने और आर्थिक विकास को गति देने का लक्ष्य है.
About the AuthorPrateeti Pandey
में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें
First Published :
December 29, 2025, 08:09 IST
homeworld
250 यात्रियों को लेकर पटरी से उतरी ट्रेन, 13 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा जख्मी



