MI vs CSK: कौन हैं नूर अहमद? जिन्होंने सूर्यकुमार, तिलक वर्मा को भेजा पवेलियन, डेब्यू में धोनी संग बिठाई तालमेल

Last Updated:March 23, 2025, 22:39 IST
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के बीच मैच में अफगानिस्तान के ‘मिस्ट्री’ स्पिनर नूर अहमद ने 18 रन देकर चार विकेट के शानदार प्रदर्शन से चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए यादगार डेूब्यू किया.
कौन हैं नूर अहमद?
नई दिल्ली. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के बीच मैच में अफगानिस्तान के ‘मिस्ट्री’ स्पिनर नूर अहमद ने 18 रन देकर चार विकेट के शानदार प्रदर्शन से चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए यादगार डेूब्यू किया जिससे एमआई ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग मैच में मुंबई इंडियंस को नौ विकेट पर 155 पर रोक दिया. नूर अहमद के अलावा खलील अहमद ने 29 रन देकर तीन विकेट झटके.
सूर्यकुमार ने हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में टीम की अगुआई की जो पिछले सत्र में धीमी ओवर गति के प्रतिबंध के कारण इस मैच में नहीं खेल सके. नूर अहमद के दोहरे झटकों के बाद मुंबई इंडियंस की उम्मीद ही टूट गई. उन्होंने रॉबिन मिंज को आउट किया और फिर दो गेंद बाद तिलक को गुगली से पवेलियन भेजा. नूर अहमद का चौथा विकेट नमन धीर का था जिन्हें उन्होंने बोल्ड किया. अंत में दीपक चाहर ने दो चौके और दो छक्के लगाकर स्कोर 150 तक पहुंचाया.
120 गेंदे 286 रन, खूंखार बल्लेबाजी देख डर गया कप्तान, बोला- बॉलिंग नहीं करूंगा…
एम एस धोनी ने र अहमद नूकी गेंद पर ही मुंबई इंडियंस के कप्तान सूर्यकुमार यादव को स्टंप आउट कर दिया. नूर ने धोनी संग बेहतरीन तालमेल बिठाई. सूर्यकुमार यादव 29 रन का ही योगदान दे सके. अंत में दीपक चाहर ने 15 गेंद में नाबाद 28 रन बनाकर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. तिलक वर्मा ने कुल 31 रन ठोके. चेन्नई सुपर किंग्स ने 10 करोड़ रुपए देकर नूर को खरीदा था.
नूर अहमद का जन्म 3 जनवरी 2005 को अफगानिस्तान में हुआ था. उनका परिवार स्पिंकी बोरी गांव से है. नूर ने साल 2022 में इंटरनेशल क्रिकेट में डेब्यू किया था. फर्स्ट क्लास में नूर ने 2019 में पहला मैच खेला था. अभी तक के करियर में नूर 13 वनडे और 15 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 10 और 11 विकेट अपने नाम किए हैं.
Location :
New Mahe,Kannur,Kerala
First Published :
March 23, 2025, 22:39 IST
homecricket
MI vs CSK: कौन हैं नूर अहमद? जिन्होंने सूर्यकुमार, तिलक वर्मा को भेजा पवेलियन