MI vs LSG IPL 2025 Live Score मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स: रोहित शर्मा और ऋषभ पंत की टक्कर.

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग में खराब शुरुआत के बाद मुंबई इंडियन की टीम ने गजब का खेल दिखाया है. लगातार चार जीत हासिल करने के बाद अब टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पंच लगाने उतरेगी. ऋषभ पंत ने रविवार को खेले जा रहे पहले डबल हेडर में टॉस जीतकर हार्दिक पंड्या के खिलाफ गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. इस सीजन ये दोनों टीम की दूसरी टक्कर होगी. पिछली बार हुई भिड़ंत में लखनऊ की टीम ने 12 रन से मुकाबला अपने नाम किया था. मुंबई इस मुकाबले में हिसाब चुकता करना चाहेगी.
मुंबई की पारी, रोहित जल्दी आउट
टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई के लिए रयान रिकेल्टन और रोहित शर्मा ने तूफानी शुरुआत करते हुए महज 3 ओवर में 30 रन बना डाले. रोहित शर्मा ने तो पहली दो बॉल पर छक्का लगाते हुए शुरुआत की लेकिन इसके बाद वो अपना विकेट गंवा बैठे. मयंक यादव की बॉल पर प्रिंस ने उनका कैच पकड़ा.
लखनऊ की प्लेइंग XI
एडेन मारक्रम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अब्दुल समद, आयुष बदोनी, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, अवेश खान, प्रिंस यादव, मयंक यादव।
मुंबई की प्लेइंग XI
रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा।
अंक तालिका की स्थिति
इस वक्त मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स में ज्यादा फर्क नहीं है. दोनों ही टीम ने कुल 9 मुकाबले खेले हैं जिसमें 5 जीत से 10 अंक हासिल किए हैं. अंक तालिका में मुंबई की टीम 5वें नंबर पर है जबकि लखनऊ एक पायदान नीचे छठे स्थान पर है. रोहित शर्मा ने पिछले दो मैच में टॉप फॉर्म दिखाया है. शुरुआती मुकाबलों में बड़ी पारी खेलने नाकाम रहे इस धुरंधर ने चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों को जमकर धोया था. दोनों ही टीम के खिलाफ उन्होंने फिफ्टी जमाई.
मुंबई इंडियंस की संभावित इलेवन: रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, कर्ण शर्मा। इम्पैक्ट प्लेयर: रोहित शर्मा।
लखनऊ सुपर जाएंट्स की संभावित इलेवन: ऐडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान एवं विकेटकीपर), डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी, आवेश खान। इम्पैक्ट प्लेयर: आयुष बडोनी।