MI vs RR: चीते की तरह गेंद पर झपटे हेटमायर, वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचा दी सनसनी | ipl 2024 mi vs rr shimron hetmyer r ashwin stunning catches against mu

हेटमायर और अश्विन ने लपके शानदार कैच इस दौरान शिमरन हेटमायर और रवि अश्विन के कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। 12वें ओवर की पहली गेंद पर मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज पीयूष चावला ने प्वाइंट की दिशा से गेंद को बाउंड्री की ओर भेजने की कोशिश की लेकिन शिमरन हेटमायर ने चीते की तरह छलांग लगाई और गेंद को लपक लिया। इसके बाद 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर उसी दिशा में फिर से ऐसा ही नजारा देखने को मिला। इस बार हेटमायर की जगह 37 साल के रवि अश्विन थे।
चहल और बोल्ट ने चटकाए 3-3 विकेट अश्विन ने अपनी बाई ओर छलांग लगाते हुए तिलक वर्मा का कैच लपका और मुंबई की रही सही उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस मुकाबले में अश्विन ने 4 ओवर की गेंदबाजी की लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने 3-3 विकेट चटकाए तो नांद्रे बर्गर ने 2 और आवेश खान ने एक विकेट हासिल किया। मुंबई की टीम ने पहले 4 विकेट सिर्फ 20 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे। इसके बाद तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या ने 30+ पारी खेल टीम को 125 तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
🔝 class fielding 👌
The @rajasthanroyals‘ fielders backing their bowlers excellently 🤝
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #MIvRR pic.twitter.com/i8u1GtNzdk
— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2024