Sports

माइकल वॉन ने उड़ाया आईपीएल का मजाक तो भड़का यूजर, बोला- जितने तुमने रन नहीं उतने…

Last Updated:March 28, 2025, 19:53 IST

लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीत की पटरी से उतार दिया. राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हैदराबाद बनाम लखनऊ मुकाबले के बीच मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन हंसने…और पढ़ेंमाइकल वॉन ने उड़ाया आईपीएल का मजाक तो भड़का यूजर, बोला- जितने तुमने...

हैदराबाद के फैसले से वॉन ने जताई नाराजगी.

हाइलाइट्स

माइकल वॉन ने सनराइजर्स हैदराबाद की उड़ाई खिल्ली यूजर ने माइकल वॉन को दिया मुंहतोड़ जवाब आईपीएल में स्ट्रेटेजिक टाइम आउट के फैसले पर जताई नारजगी

नई दिल्ली. आईपीएल का बुखार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. मौजूदा सीजन का सातवां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले को लखनऊ ने 5 विकेट से जीत लिया. लखनऊ की इस सीजन की यह पहली जीत है. लाइव मैच के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कुछ ऐसा किया जिससे माइकल वॉन को मुद्दा मिल गया.वॉन आईपीएल की आलोचना करने लगे. उनका कहना है कि ये सब सिर्फ आईपीएल में ही हो सकता है. वॉन के आईपीएल की खिल्ली उड़ाते देख यूजर भड़क गया और उल्टा उन्हें उनके क्रिकेट के दिनों को याद कराने लगा.

आईपीएल में मैच के दौरान स्ट्रेटेजिक टाइम आउट का प्रावधान है. ये दोनों टीमों के लिए होता है. टीमें इस नियम का इस्तेमाल रणनीति बनाने के लिए करती हैं. इससे उन्हें फायदा होता है. वो भी तब जब मुकाबला फंसा होता है तो टीमों को एकजुट होकर इस दौरान रणनीति बनाने का समय मिल जाता है. एक स्ट्रेटेजिक टाइम आउट ढाई मिनट का होता है. जब लखनऊ की टीम को 24 गेंदों पर 2 रन की जरूरत थी तब हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने स्ट्रेटेजिक टाइम आउट लिया. कमिंस के इस फैसले को देखकर सब हैरान थे.वॉन को भी समझ नहीं आ रहा था कि जब हैदराबाद हार की दहलीज पर थी तब उसे ऐसा करने की क्या जरूरत थी.

जिद्द पर अड़े ऋषभ पंत… नहीं मान रहे LSG मेंटॉर की बात, हरभजन सिंह ने बताई इनसाइड स्टोरी

Only in the IPL can you have a strategic time out with 2 needed off 24 balls with 5 wkts remaining .. 😜 #India

— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) March 27, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj