Michael Vaughan slam Gautam gambhir: माइकल वॉन ने उठाए सवाल, ऐसी पिच तैयार करोगे तो हार ही मिलेगी

Last Updated:November 17, 2025, 06:06 IST
भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में मिली शर्मनाक हार
नई दिल्ली. भारतीय टीम को अपने घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद हर तरफ से टीम इंडिया की आलोचना हो रही है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ईडन गार्डन्स की पिच पर अपनी आलोचना को और तेज कर दिया जब भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में 30 रन से हार गया. पूर्व इंग्लैंड कप्तान ने भारत के 124 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 93 रन पर आउट होने के बाद साफ कहा अगर ऐसी पिच तैयार करोगे तो हार ही मिलेगी.
कोच गौतम गंभीर ने कोलकाता टेस्ट खत्म होने के बाद कहा वो पिच को दोष नहीं देंगे. हमने जैसा कहा था वैसी ही पिच मिली. हमारी टीम को टर्निंग पिच पर खेलने आना चाहिए और अगर नहीं खेलेंगे तो हारना तय है. वॉन ने लिखा, “ऐसी पिच तैयार करो और विश्व टेस्ट चैंपियंस के खिलाफ हारने के लायक हो… दक्षिण अफ्रीका की शानदार जीत.”
Prepare a pitch like that and you deserve to lose against the World Test champs …. brilliant win by SA …. #INDvSA



