यशस्वी जायसवाल ने मुंबई छोड़ गोवा जाने के फैसले पर तोड़ी चुप्पी.

Last Updated:April 03, 2025, 07:28 IST
Yashasvi Jaiswal को गोवा क्रिकेट टीम ने ऐसा लालच दिया, जिसके सामने उन्होंने मुंबई क्रिकेट टीम छोड़ने का इतना बड़ा फैसला कर लिया. यशस्वी ने खुद सामने आकर घरेलू टीम बदलने की वजह का खुलासा किया है.
यशस्वी जायसवाल मुंबई छोड़कर गोवा की ओर से खेलेंगे
हाइलाइट्स
यशस्वी जायसवाल ने आखिरकार तोड़ी चुप्पीमुंबई टीम छोड़कर गोवा चुनने की वजह गिनाईगोवा ने मुझे कप्तानी का ऑफर दिया- जायसवाल
नई दिल्ली: भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बुधवार को अपनी चुप्पी तोड़ते हुए आगामी 2025/26 घरेलू सीजन के लिए मुंबई से गोवा जाने के पीछे का कारण बताया है. उन्होंने स्वीकार किया कि अपने इस कदम के बावजूद, वह हमेशा मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के ऋणी रहेंगे. यशस्वी ने मुंबई की टीम क्यों छोड़ी और गोवा ही क्यों चुना? इसके पीछे उनकी मंशा क्या है? चलिए जानते हैं.
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, जायसवाल ने आगामी घरेलू सत्र में गोवा का प्रतिनिधित्व करने के लिए MCA को अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगने के लिए पत्र लिखा है. अपना पूरा जीवन मुंबई शहर में गुजारने वाले 23 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि ये एक मुश्किल फैसला था. जायसवाल ने बताया कि उन्हें गोवा की ओर से कप्तानी का ऑफर दिया गया, जिसे वह मना नहीं कर सके.
यशस्वी जायसवाल का हैरानी भरा फैसला, मुंबई छोड़कर गोवा के लिए खेलेंगे घरेलू क्रिकेट!
यशस्वी जायसवाल ने कहा, ‘ये मेरे लिए बहुत कठिन निर्णय था. मैं आज जो कुछ भी हूं, वह मुंबई की वजह से हूं. इस शहर ने मुझे वह बनाया है जो मैं हूं और मैं जीवन भर MCA का ऋणी रहूंगा. गोवा ने मुझे एक नया अवसर दिया है और इसने मुझे नेतृत्वकारी भूमिका सौंपी है. मेरा पहला लक्ष्य भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा और जब भी मैं राष्ट्रीय टीम में नहीं रहूंगा, मैं गोवा के लिए खेलूंगा और उन्हें टूर्नामेंट में आगे ले जाने की कोशिश करूंगा. यह एक अहम मौका था, जो मेरे पास आया और मैंने इसे स्वीकार कर लिया.’
सूर्यकुमार यादव का फूटा गुस्सा, चलो गोवा पर पूछा- स्क्रिप्ट राइटर हैं या…
कुछ समय पहले एक रिपोर्ट में कहा गया था कि जायसवाल उन खिलाड़ियों में से हैं जो टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं. ऐसे में गोवा द्वारा दिया गया अवसर जायसवाल के लिए बहुत बड़ा हो सकता है, जो टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए लगातार रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं.
जायसवाल ने आखिरी बार मुंबई के लिए जम्मू और कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में खेला था, जहां उन्होंने रोहित के साथ ओपनिंग की थी, लेकिन सिर्फ 4 और 26 रन ही बना पाए थे. वैसे जायसवाल घरेलू क्रिकेट के लिए गोवा जाने वाले पहले मुंबई के खिलाड़ी नहीं हैं. सिद्धेश लाड और अर्जुन तेंदुलकर ने पहले भी ऐसा ही कदम उठाया था.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 03, 2025, 07:26 IST
homecricket
मैं मना नहीं कर सका…यशस्वी ने बंद कमरे की बात बताई, लालच के चलते छोड़ी मुंबई