Michigan University students make documentary on blue pottery, puppets | मिशिगन यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने ब्लू पॉटरी, कठपुतली पर बनाई डॉक्यूमेंट्री
जयपुरPublished: Jun 28, 2023 07:59:46 pm
-झालाना स्थित भारतीय शिल्प संस्थान में स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत किया शोध
मिशिगन यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने ब्लू पॉटरी, कठपुतली पर बनाई डॉक्यूमेंट्री
जयपुर। राजस्थानी हैंडीक्राफ्ट, फोक आर्ट और उससे जुड़ी संस्कृति व इतिहास को करीब से जानने के लिए अमरीका की मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी के छात्रों के दल ने स्थानीय शिल्प कलाओं पर डॉक्यूमेंट्री बनाई है। स्टूडेंट् एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत झालाना स्थित भारतीय शिल्प संस्थान के छात्रों के साथ मिलकर इन छात्रों ने जयपुर की ब्लू पॉट्री, जोधुपर की कठपुतली कला, सांगानेर की ब्लॉक प्रिंटिंग और जयपुर, दिल्ली और आगरा के गोल्डन ट्रायंगल के खास स्ट्रीट फूड्स पर भी शोध किया है। छात्रों की बनाई चार शॉर्ट डॉक्यूमेंट्रीज का बुधवार को शिल्प संस्थान में स्क्रीनिंग की गई। मिशिगन यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. एडी बूशै ने पत्रिका प्लस से बातचीत में कहा कि वह इन छात्रों को भारत और राजस्थान में ट्यूरिस्ट की तरह नहीं बल्कि यहां के कल्चर को करीब से समझने के लिए शोधकर्ता के रूप में लाए हैं।