Microsoft launches ‘new’ Bing, Edge browser powered by upgraded ChatGP | अब Microsoft के ‘Bing ने लिया नया अवतार, भाषा आधारित AI से हुआ लैस
जयपुरPublished: Feb 09, 2023 01:36:13 am
दिग्गजों की टक्कर : ऑनलाइन सर्चिंग में गूगल के दबदबे को मिलेगी चुनौती
अब Microsoft के ‘Bing ने भी लिया नया अवतार, भाषा आधारित AI से हुआ लैस
वॉशिंगटन. ऑनलाइन सर्चिंग (Online Searching) में गूगल (Google) का दबदबा कम करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने अपने सर्च इंजन ‘बिंग’ (Bing search engine) को नए अवतार में पेश किया है। इसे भाषा आधारित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से लैस किया गया है। कंपनी ने जो नया एज वेब ब्राउजर (Edge web browser) पेश किया है, उसे चैटबॉट टेक्नोलॉजी (Chatbot technology) से जोड़ा गया है।
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला (Microsoft CEO Satya Nadella) ने इसे ऑनलाइन सर्चिंग की दुनिया में नई शुरुआत बताया है। नडेला के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट ने बिंग को ताकतवर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial intelligence) से लैस किया है, जिसमें उसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे एआई बोट चैटजीपीटी (AI Bot ChatGpt) बनाया गया है। इससे ऑनलाइन सर्चिंग जबरदस्त तरीके से अपग्रेड होगी। माइक्रोसॉफ्ट के लिए चैटजीपीटी (ChatGPT) कैलिफोर्निया की स्टार्टअप (California-based startup) कंपनी ओपनएआई (OpenAI) ने डेवलप किया है।