IPL में आधी रात भारी बवाल, क्या बेईमानी से हारी राजस्थान रॉयल्स, पहले रियान पराग और फिर संजू सैमसन के विकेट पर विवाद

Last Updated:April 10, 2025, 07:54 IST
GT vs RR Highlights: गुजरात टाइटंस ने साई सुदर्शन (82) और प्रसिद्ध कृष्णा (3 विकेट) के शानदार प्रदर्शन से राजस्थान रॉयल्स को 58 रन से हराया. सुदर्शन ने 53 गेंदों में 82 रन बनाए.
रियान पराग और संजू सैमसन का विवादित विकेट
हाइलाइट्स
राजस्थान रॉयल्स को हराकर टॉप पर गुजरात टाइटंस217 रन बनाक RR ने गुजरात को 159 रन पर समेटारियान पराग और सैमसन का विकेट मैच का टर्निंग पॉइंट
नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में भले ही बीती रात गुजरात टाइटंस को हराते हुए राजस्थान रॉयल्स ने अपनी चौथी जीत दर्ज की. मगर ये जीत राजस्थान रॉयल्स के पॉइंट्स टेबल पर नंबर वन पोजिशन में पहुंचने से ज्यादा विवादित अंपायरिंग के लिए याद किया जाएगा.
दरअसल, गुजरात ने अपने होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले बैटिंग करते हुए छह विकेट पर 217 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में राजस्थान रॉयल्स के सिर्फ तीन बैटर्स ही दोहरे अंक तक पहुंच सके, जिसमें हेटमेयर के अलावा कप्तान संजू सैमसन ने 41 और रियान पराग ने 26 रन बनाए.
Riyan Parag has been brutally cheated: no doubt about it!🥺 pic.twitter.com/gUJjBrpe2p
— Dinda Academy (@academy_dinda) April 9, 2025