आधी रात पत्नी पर ठनका पति का माथा, बच्चे की भी नहीं की परवाह, 11 साल के बेटे ने पुलिस को बताया सबकुछ- husband got angry with wife at midnight 11 year old son told everything about murder to police

Last Updated:April 23, 2025, 08:45 IST
Banswara News: आरोपी सोहन के 11 साल के बेटे ने आंखों देखी घटना बताई. रोते-रोते उसने पुलिस को बताया कि रात के समय घर के बाहर खाट पर वह, मां-पिता के साथ ही सोया था. तभी वारदात हुई.
पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोप में पति को गिरफ्तार किया.
हाइलाइट्स
आरोपी सोहन के 11 साल के बेटे ने आंखों देखी घटना बताई.पिता ने अपने मासूम बेटे के सामने ही पत्नी को बेरहमी से पीटा.पत्नी के चरित्र पर शक करता था पति.
रिपोर्टः आकाश सेठिया
बांसवाड़ाः जिले के दानपुर थाना इलाके के कालाभाटा गांव में लोहे के सरिए से पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस को मृतका के बेटे ने रोते-रोते पूरी घटना बताई. पुलिस टीम ने मध्यप्रदेश सीमा पर भागने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रहे आरोपी पति को धर दबोचा. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पति अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर संदेह करता था. इसी कारण उसकी जान ले ली.
पुलिस के अनुसार 20 अप्रैल को मणिलाल पुत्र भेरिया मईड़ा निवासी सजवानिया ने दानपुर थाना पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसकी बहन रकमा की शादी गांव कालाभाटा में सोहन पुत्र जिंगिया कटारा से कराई थी. सुबह रकमा की सास सन्ता ने फोन कर बताया कि सोहन और रकमा के बीच झगड़ा हुआ था और मारपीट में रकमा की मौत हो गई. इस पर मणिलाल अपने परिजनों के साथ रकमा के ससुराल पहुंचा. मौके पर रकमा जमीन पर पड़ी हुई थी. उसके सिर के पीछे, गले और ढोड़ी पर चोटों के निशान थे.
11 साल के बेटे ने रोते-रोते बताया सबकुछरकमा के देवर वागजी ने भी बताया कि पति-पत्नी में रात को झगड़ा हुआ था और सोहन ने उसकी हत्या कर दी. रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या की धाराओ में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की. मृतका के परिजनों और लोगों से घटना की जानकारी ली गई. इस दौरान मृतका रकमा और आरोपी सोहन के 11 साल के बेटे ने आंखों देखी घटना बताई. रोते-रोते उसने पुलिस को बताया कि रात के समय घर के बाहर खांट पर वह मां, पिता के साथ ही सोया था. किसी बात को लेकर पिता सोहन मां से मारपीट करने लगे और घसीटते हुए घर के अन्दर ले जाने लगे. यह देख बच्चा भी सहम गया.
चरित्र पर संदेह करता था पतिबच्चा अपने काका वागजी को बुलाने गया. वापस लौटने पर देखा तो पिता सोहन ने मां की हत्या कर दी थी. परिजनों ने पुलिस को यह भी बताया कि सोहन अपनी पत्नी रकमा के चरित्र पर संदेह भी करता था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने दानपुर थानाधिकारी राजवीरसिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया. टीम को मुखबिर ने बताया कि आरोपी सोहन मध्यप्रदेश सीमा पर जंगल की ओर देखा गया था.
क्या बोला आरोपी पतिटीम ने संभावित स्थानों पर तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला. इसके बाद गर्मी और भोजन आदि के कारण वह अन्य भागने की फिराक में जंगल से बाहर आकर राष्ट्रीय राजमार्ग 927-ए पर गाड़ी का इंतजार कर रहा था कि सूचना मिलने पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसे दबोचा. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि पत्नी रकमा उसे बिना बताए बार-बार घर से चली जाती थी और उसकी बात भी नहीं मानती थी. इससे खफा होकर उसने लोहे के सरिये से रकमा के सिर पर वार कर हत्या कर दी. पूछताछ के दौरान सोहन ने बताया कि हत्या के बाद लोहे का सरिया उसने घर में चारे में छिपा दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है.
Location :
Banswara,Rajasthan
First Published :
April 23, 2025, 08:45 IST
homerajasthan
आधी रात पत्नी पर ठनका पति का माथा, बच्चे की भी नहीं की परवाह