Entertainment

धर्मेंद्र को भाया MP का ये शहर! हफ्तों बिताए, बेटे सनी और बॉबी के साथ 15 साल पहले फिल्माई थी 2 ब्लॉकबस्टर मूवी

Khargone News: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, जिन्हें लोग प्यार से हीमैन कहते हैं, 89 साल की उम्र में भी उनकी फैन फॉलोइंग इतनी है कि उनकी एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों का हुजूम उमड़ पड़ता है. लेकिन, आप शायद ही जानते होंगे कि मध्य प्रदेश के खरगोन की धार्मिक ओर ऐतिहासिक नगरी महेश्वर से उनका खास लगाव रहा है. यही वजह है कि उन्होंने यहां अपने दोनों बेटों सनी देओल और बॉबी देओल के साथ दो फिल्मों की आधी से ज्यादा शूटिंग यही पर की थी. यह दोनों की फिल्में हिट रही और लोगों का बेशुमार प्यार मिला.

बता दें कि नर्मदा तट पर बसा महेश्वर वैसे तो घाटों और ऐतिहासिक किले और माहेश्वरी साड़ियों की वजह से बॉलीवुड की पहली पसंद बना हुआ है. लेकिन, धर्मेंद्र की फिल्म यमला पगला दीवाना (2011) और यमला पगला दीवाना 2 (2013) से महेश्वर की लोकप्रियता ओर बढ़ गई. इन दोनों फिल्मों में धर्मेंद्र के साथ सनी और बॉबी ने काम किया था. खास बात ये कि दोनों ही फिल्मों का पहला भाग यानी आधी फिल्म की शूटिंग महेश्वर में ही हुई. हालांकि, फिल्म में महेश्वर को बनारस बताया गया था.

किला, घाट, बाजार में फिल्माए सीन साल 2011 में आई पहली फिल्म यमला पगला दीवाना की शूटिंग के दौरान देओल परिवार कई हफ्तों तक महेश्वर में रहा. फिल्म की कहानी में पंजाब का रंग जरूर था, लेकिन इसके कई रोमांटिक और पारिवारिक सीन, गाने नर्मदा घाट, किला और महेश्वर की संकरी गलियों में फिल्माए गए थे. वहीं, साल 2013 में आई दूसरी फिल्म यमला पगला दीवाना-2 की शूटिंग में टीम ने घाटों के अलावा बाजार, दुकानों और आसपास के ग्रामीण इलाकों एवं मंदिरों को भी फिल्म में जगह दी थी.

कई हफ्तों तक महेश्वर में रहे धर्मेंद्र, सनी और बॉबीस्थानीय लोगों के अनुसार, शूटिंग के दिनों में धर्मेंद्र और उनके बेटे बेहद सरल और मिलनसार रहे. वे अक्सर शाम को घाट पर बैठकर नर्मदा आरती देखते, दिन में पैदल महेश्वर की गलियों में घूमते और स्थानीय लोगों से बातचीत करते थे. धर्मेंद्र ने एक इंटरव्यू में कहा था कि महेश्वर में जो सुकून है, वो मुंबई की भीड़ में नहीं मिल सकता. उनका यह लगाव महेश्वर के लिए वरदान साबित हुआ. फिल्मों की रिलीज के बाद इस पवित्र नगरी की पहचान सिर्फ धार्मिक स्थल के रूप में नहीं रही, बल्कि यह फिल्मी पर्यटन का केंद्र बन गई.

इन फिल्मों की भी हो चुकी शूटिंगबता दें कि महेश्वर का ऐतिहासिक किला, नर्मदा के तट पर बसे मंदिर और पुरानी वास्तुकला कई फिल्मों के लिए परफेक्ट शूटिंग लोकेशन साबित हुए हैं. यहां ‘अशोका’ (शाहरुख खान, करीना कपूर), ‘रावण’ (अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय), बाजीराव मस्तानी (रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण), ‘देव’ (अमिताभ बच्चन, ओम पुरी) और मणिकर्णिका (कंगना रनौत), ‘पैडमैन’ (अक्षय कुमार), ‘दबंग-3 (सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा)’, ‘तेवर’, (अर्जुन कपूर), ‘जीनियस’ (मिथुन चक्रवर्ती), जैसी कई फिल्मों की शूटिंग की जा चुकी है. इसके अलावा कई विज्ञापन और वेब सीरीज भी यहां फिल्माए गए हैं.

फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन बन चुका महेश्वरइन फिल्मों की शूटिंग से न केवल महेश्वर को पहचान मिली, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिला. यहां रोज देश विदेश से सैकड़ों पर्यटक आते हैं. हर कोई यह जानने की कोशिश करता हैं कि कौन सा सीन किस फिल्म में फिल्माया गया था. वहीं, फिल्मी पर्यटन के चलते महेश्वर अब मध्य प्रदेश की एक प्रमुख फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन बन चुका है.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj