ईशा देओल ने फिल्म ‘काल’ के 20 साल पूरे होने पर शेयर की जंगल की यादें.

Last Updated:April 29, 2025, 22:43 IST
बॉलीवुड की हॉरर-थ्रिलर फिल्म ‘काल’ को रिलीज हुए आज पूरे 20 साल हो गए हैं. इस मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने फिल्म से जुड़ी कुछ पुरानी यादें ताजा कीं. उन्होंने अपने को-एक्टर जॉन अब्राहम के साथ सेट से ली गई…और पढ़ें
वायरल हो रही एक्ट्रेस की फोटो
हाइलाइट्स
ईशा देओल ने ‘काल’ के 20 साल पूरे होने पर यादें ताजा कीं.ईशा ने जॉन अब्राहम के साथ जंगल में बिताए 2 महीने याद किए.फिल्म ‘काल’ की शूटिंग असली बाघों के बीच हुई थी.
नई दिल्ली. बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस ईशा देओल ने अपनी साल 2005 की थ्रिलर फिल्म ‘काल’ के 20 साल पूरे होने पर पुरानी यादों को ताजा किया है. अपने सह-कलाकार जॉन अब्राहम के साथ सेट से एक पर्दे के पीछे की फोटो शेयर करते हुए, ईशा ने फिल्म की शूटिंग के दौरान बाघों के साथ मिलकर काम करते हुए जंगल में बिताए दो महीनों के किस्से को शेयर किया है.
अपने साहसी स्टंट और उस फिल्म की शूटिंग का सबसे यादगार किस्सा शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ’20 साल हो गए जब हम सभी ने बाघों के साथ जंगल में 2 महीने बिताए थे. उस दौरान जो असली बाघों के बीच शूटिंग की थीं, उसे शायद ही कभी भूल पाऊंगी. वो एक रोमांच से भरा अदभूद एक्सपीरियंस रहा.
वायरल हो रही फोटोसामने आई फोटो में ईशा कार की बोनट पर बैठी नजर आ रही हैं, वहीं जॉन के पास खड़े दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ’20 साल हो गए जब हम सबने दो महीने जंगल में बाघों के साथ बिताए थे, बहुत सुंदर यादें हैं.’ अपने इस पोस्ट में उन्होंने इसी फिल्म का गाना ‘तौबा तौबा’ भी बैकग्राउंड म्यूजिक ट्रैक में जोड़ा. गौरतलब है कि इसफिल्म में अजय देवगन का किरदार ‘काली’ सस्पेंस से भरा होता है. अजय ने अपने काम से लोगों का दिल जीत लिया था.
फिल्म की कहानी जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क जैसे एक जंगल में सेट है, जहां कुछ लोग बाघों की रहस्यमयी मौतों की जांच करने आते हैं. फिल्म में जॉन ने डॉ. क्रिश थापर की भूमिका निभाई, जो एक वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट हैं. उसे सरकार की तरफ से इन मौतों की जांच का जिम्मा दिया जाता है. वहीं एक दोस्तों का ग्रुप, जिसमें विवेक ओबेरॉय, ईशा देओल, लारा दत्ता और विशाल मल्होत्रा जैसे किरदार होते हैं, एडवेंचर ट्रिप पर उसी जंगल में आते हैं. जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, ग्रुप के लोग एक-एक करके मरने लगते हैं। पहले सबको लगता है कि ये बाघ कर रहे हैं, लेकिन बाद में पता चलता है कि इन मौतों के पीछे एक रहस्यमयी ताकत है.
बता दें कि यह फिल्म 29 अप्रैल 2005 को रिलीज हुई थी. इसे करण जौहर और शाहरुख खान ने मिलकर प्रोड्यूस किया था.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 29, 2025, 22:37 IST
homeentertainment
‘काल’ के लिए बाघों के साथ दो महीने जंगल में रही थीं ईशा देओल