Entertainment
Miley Cyrus: अभिनेत्री ने शेयर कर दी टॉपलेस तस्वीरें, फैमिली की बढ़ गई टेंशन, फोटो वायरल | Miley Cyrus Topless Pictures Gone Viral On Social Media
गायिका-गीतकार माईली साइरस (Miley Cyrus) ने हाल ही में माइली ने 2024 ग्रैमी में ‘फ्लावर्स’ के लिए रिकॉर्ड ऑफ द ईयर और सर्वश्रेष्ठ पॉप सोलो परफॉर्मेंस का पुरस्कार जीता था।
हाल ही में रिलीज किया था नया गाना
गायिका माईली सायरस ने हाल ही में अपना नया सोलो सॉन्ग ‘डॉक्टर (वर्क इट आउट)’ भी जारी किया। इसमें वो जेन लोव और फैरेल विलियम्स के साथ दिख रही हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ आकर्षक तस्वीरें साझा की हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
इन तस्वीरों में वो टॉपलेस दिखाई दे रही हैं। तस्वीरों में वह अपनी बाहों को अपनी छाती पर क्रॉस किए हुए दिख रही हैं। फोटो को सावधानी से क्रॉप किया गया है। पिक्चर्स में उन्होंने लंबे बालों को खुला रखा, लेकिन एक काउबॉय टोपी भी पहनी। उन्होंने अपने मेकअप को न्यूट्रल रखा है।
यह भी पढ़ें
‘द ब्लफ’ मूवी में प्रियंका चोपड़ा और कार्ल अर्बन की जोड़ी मचाएगी धूम, डाकू के रोल में नजर आएंगी एक्ट्रेस
माईली सायरस की इन तस्वीरों ने उनके परिवार की टेंशन बढ़ा दी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके परिवार में पहले से ही तनाव चल रहा है। इसी तनाव के बीच उनका नया गाना आया और अब ये तस्वीरें। इससे उनकी पर्सनल लाइफ में मुसीबतें बढ़ सकती हैं।