Indian Vivek Ramaswamy second in race for US presidential candidacy | भारतवंशी विवेक रामास्वामी अमरीकी राष्ट्रपति की उम्मीदवारी की दौड़ में दूसरे नंबर पर

नई दिल्लीPublished: Aug 19, 2023 10:12:34 pm
भारतीयों के लिहाज से इस बार अमरीका की राजनीति खासी रोचक होने जा रही है। गुरुवार को जारी रिपब्लिकन प्राथमिक मतदाताओं के दो नए सर्वेक्षणों में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को बड़े अंतर से पहले स्थान पर दिखाया गया है। लेकिन चौंकाने वाली बात यह थी कि एक सर्वे में अब तक दूसरे स्थान पर अपनी जगह बना चुके रॉन डिसेंटिस अब तीसरे नंबर पर खिसक चुके हैं और भारतीय मूल के 37 वर्षीय उद्यमी विवेक रामास्वामी चौंकाते हुए दूसरे नंबर पर आ चुके हैं। यही नहीं, रामास्वामी का समर्थन एलन मस्क ने भी किया है।
,
भारतीयों के लिहाज से इस बार अमरीका की राजनीति खासी रोचक होने जा रही है। गुरुवार को जारी रिपब्लिकन प्राथमिक मतदाताओं के दो नए सर्वेक्षणों में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को बड़े अंतर से पहले स्थान पर दिखाया गया है। लेकिन चौंकाने वाली बात यह थी कि एक सर्वे में अब तक दूसरे स्थान पर अपनी जगह बना चुके रॉन डिसेंटिस अब तीसरे नंबर पर खिसक चुके हैं और भारतीय मूल के 37 वर्षीय उद्यमी विवेक रामास्वामी चौंकाते हुए दूसरे नंबर पर आ चुके हैं। यहां तक कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने भी विवेक रामास्वामी की तारीफ करते हुए उन्हें बेहद होनहार और आशाजनक उम्मीदवार बताया है। वो भी तब महज ढाई महीने पहले ही रामास्वामी ने एलन मस्क की आलोचना की थी। एलन मस्क मई महीने के आखिर में चीन दौरे पर गए थे जहां उन्होंने चीन में अपने कारोबार के विस्तार की बात की थी।