Entertainment
करोड़पति भोजपुरी एक्ट्रेस, ‘वादा’ न निभाना पड़ा महंगा, जेल की रोटी खानी पड़ेगी, जेल का पानी पीना पड़ेगा
06
अब आपको बताते हैं, क्या मामला है, जिसके वजह से उन्हें जेल जाना पड़ सकता है. दरअसल, 2018 में खगड़िया के जेएनकेटी मैदान में शहीद के नाम पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसके लिए काफी चंदा इकट्ठा किया गया था. इस कार्यक्रम में अक्षरा सिंह को शामिल होना था, लेकिन वो नहीं आईं. अक्षरा सिंह के नहीं आने पर जमकर बवाल मचा था. फोटो साभार- @singhakshara/Instagram