सुपर ओवर भी हो जाता टाई! 50 ओवर तक घूमी गेंद, फिर 1 रन से आया नतीजा, विंडीज-बांग्लादेश मैच में गजब का रोमांच

Last Updated:October 21, 2025, 23:26 IST
Bangladesh vs West Indies: शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को सुपरओवर में 1 रन से हराया. शाई होप प्लेयर ऑफ द मैच रहे. सभी 50 ओवर स्पिनरों ने फेंके, वनडे में पहली बार हुआ ऐसा.
वेस्टइंडीज ने मैच में जीत दर्ज की.
नई दिल्ली. बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच बेहद रोमांचक और यादगार रहा. सुपरओवर में गए इस मैच को वेस्टइंडीज ने 1 रन से जीता. बांग्लादेश को जीत के लिए सुपर ओवर में 11 रन की जरूरत थी. वेस्टइंडीज ने अकील हुसैन को गेंदबाजी सौंपी थी. अकील ने सौम्य सरकार को 3 रन पर आउट किया. वहीं, सैफ हसन 3 गेंद पर 2 रन बना सके. नजमुल हसन शांतो 1 गेंद खेले लेकिन खाता नहीं खोल सके. बांग्लादेश सुपर-ओवर में 9 रन बना पाया और मैच 1 रन से हार गया. कप्तान शाई होप प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी करने आए सौम्य सरकार ने 45 और रिशाद हुसैन ने 14 गेंद पर नाबाद 39, कप्तान मेहिदी हसन मिराज ने नाबाद 32, और नुरुल हसन ने 23 रन बनाए. रिशाद हुसैन की पारी के अंत में की गई विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत बांग्लादेश 213 तक पहुंच सकी थी.
वेस्टइंडीज ने इस मैच में इतिहास रचा. सभी 50 ओवर स्पिनरों द्वारा फेंके गए. वनडे क्रिकेट में इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था कि सभी 50 ओवर स्पिनरों द्वारा फेंके गए हों. वेस्टइंडीज के लिए अकील हुसैन ने 10 ओवर में 41 रन देकर 2, गुडाकेश मोती ने 10 ओवर में 65 रन देकर 3, और एलिक अथांजे ने 10 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिए. रोस्टन चेज ने 10 ओवर में 44 रन और खेरी पियरे ने 10 ओवर में 43 रन दिए, लेकिन दोनों को विकेट नहीं मिला.
214 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने 133 पर 7 विकेट खो दिए थे. यहां वेस्टइंडीज की हार तय लग रही थी लेकिन कप्तान शाई होप ने आठवें विकेट के लिए जस्टिन ग्रिव्स 26 के साथ 44 और अकील हुसैन 16 के साथ नौंवे विकेट के लिए 38 रन जोड़ कर टीम को जीत के करीब ला दिया था. आखिरी 2 गेंदों पर टीम को जीत के लिए 3 रन चाहिए थे. सैफ हसन की गेंद पर अकील हुसैन बोल्ड हो गए. आखिरी गेंद पर 2 रन ही बन सका और मैच ड्रॉ हो गया. कप्तान होप एक छोड़ संभाले हुए थे और 67 गेंद पर 53 रन बनाकर नाबाद लौटे.
रिशाद हुसैन ने बल्लेबाजी की तरह गेंदबाजी भी शानदार की और 10 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट लिए. नसुम अहमद और तनवीर इस्लाम को 2-2 विकेट मिला.
Sandeep Gupta
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें
First Published :
October 21, 2025, 22:48 IST
homecricket
सुपर ओवर भी हो जाता टाई! 1 रन से आया नतीजा, BAN-WI मैच में गजब का रोमांच



