This desi oil will cure tobacco addiction, KGMU doctors did research – हिंदी

अंजलि सिंह राजपूत/ लखनऊ: तंबाकू खाने की लत से परेशान लोग और उनके परिवारों के लिए एक अच्छी खबर है, क्योंकि किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों ने तंबाकू की लत छुड़ाने का एक देसी तरीका खोज निकाला है. इसके तहत अब तंबाकू की लत अलसी के तेल के जरिए छूट जाएगी. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों ने इस रिसर्च को किया है, जिसमें डॉक्टर अंजली सिंह, डॉक्टर नरसिंह वर्मा, डॉक्टर सूर्यकांत, डॉक्टर अजय वर्मा, डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी और डॉक्टर क्षितिज भारद्वाज शामिल थे. इस रिसर्च को लेकर जब डॉक्टर नरसिंह वर्मा से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि अलसी का तेल फैटी लीवर और किडनी से संबंधित समस्याएं कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इसके जरिए तंबाकू की लत कैसे छुड़ाएं इस पर रिसर्च किया गया था, जोकि इंडियन जनरल ऑफ क्लिनिकल बायोलॉजी में प्रकाशित भी हो गई है.
ऐसे किया गया अध्ययन
डॉक्टर नरसिंह वर्मा ने बताया कि इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड पर अध्ययन का फैसला लिया गया था. इसका इस्तेमाल खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने, डायबिटीज के प्रबंधन और फैटी लीवर के उपचार में उपयोग किया जा रहा है. ओमेगा-3 मछली के तेल और अलसी में पर्याप्त मात्रा में मिलता है. ऐसे में अलसी के तेल को अध्ययन का आधार बनाया गया. यह अध्ययन सही साबित हुआ.
सौ से ज्यादा लोगों पर किया गया अध्ययन
डॉक्टर नरसिंह वर्मा ने बताया कि यह अध्ययन 104 तंबाकू खाने वालों पर किया गया था, जिसमें दो समूह में लोगों को बांट दिया गया था. पहले समूह में 54 और दूसरे समूह में 50 लोगों को रखा गया था. पहले समूह के लोगों को 6 माह तक रोजाना 10 एमएल अलसी का तेल दिया गया, जबकि दूसरे समूह को नहीं दिया गया. 6 महीने के बाद दोनों समूह में तंबाकू की लत को देखा गया और उसके वापसी के लक्षण को देखा गया. सब कुछ रिसर्च करने के बाद यही पाया गया की अलसी का तेल का सेवन करने वाले समूह में पहले जिस तरह की लत थी, वो काफी हद तक कम पाई गई. सभी पैरामीटर की जांच करने में वे पहले से थोड़ी स्वस्थ पाए गए. इसीलिए यह रिसर्च सही साबित हुआ. उन्होंने यह भी बताया कि इस अध्ययन में देखा गया कि अलसी के तेल के सेवन से लीवर और किडनी के साथ ही लिपिड प्रोफाइल में भी काफी सुधार हुआ. जिससे कहा जा सकता है कि यह अलसी का तेल किडनी और लीवर के साथ ही तंबाकू की लत छुड़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 08:32 IST