Rajasthan

बिना सूचना सीकर पहुंचे प्रभारी मंत्री, शिविर में खामियां देख भड़के, कलेक्टर को लगाई फटकार

Last Updated:December 23, 2025, 19:50 IST

Sikar News : सीकर में मंत्री संजय शर्मा ने नगर परिषद शिविर का औचक निरीक्षण कर खामियों पर कलेक्टर मुकुल शर्मा को सार्वजनिक फटकार लगाई, प्रशासनिक लापरवाही पर सख्त चेतावनी दी. नगर परिषद कार्यालय में चल रहे शिविर के दौरान व्यवस्थाओं को लेकर मंत्री संजय शर्मा ने एक-एक बिंदु पर सवाल खड़े किए. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि प्रशासन की लापरवाही और ढिलाई सीधे तौर पर आम जनता को नुकसान पहुंचा रही है.

ख़बरें फटाफट

बिना सूचना पहुंचे मंत्री, शिविर में खामियां देख भड़के, कलेक्टर को लगाई फटकार

सीकर. सीकर में उस वक्त प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया, जब जिला प्रभारी मंत्री एवं वन मंत्री संजय शर्मा ने नगर परिषद कार्यालय में आयोजित शिविर का औचक निरीक्षण कर दिया. बिना किसी पूर्व सूचना, सरकारी वाहन और सुरक्षा एस्कॉर्ट के अचानक पहुंचे मंत्री को देखकर अधिकारियों में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं में सामने आई गंभीर खामियों ने प्रभारी मंत्री को इतना नाराज कर दिया कि उन्होंने जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा को सार्वजनिक रूप से कड़े शब्दों में फटकार लगा दी.

नगर परिषद कार्यालय में चल रहे शिविर के दौरान व्यवस्थाओं को लेकर मंत्री संजय शर्मा ने एक-एक बिंदु पर सवाल खड़े किए. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि प्रशासन की लापरवाही और ढिलाई सीधे तौर पर आम जनता को नुकसान पहुंचा रही है. मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों के सामने जिला कलेक्टर को आड़े हाथों लेते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि “आप चोरों को संरक्षण दे रहे हैं और ऐसे लोगों को खुली छूट देकर सीधे-सीधे राजस्व का नुकसान करवा रहे हैं.” मंत्री का यह बयान सुनकर वहां मौजूद अधिकारी असहज नजर आए और माहौल कुछ देर के लिए पूरी तरह तनावपूर्ण हो गया.

औचक निरीक्षण से मचा प्रशासनिक हड़कंपप्रभारी मंत्री का अचानक इस तरह निरीक्षण के लिए पहुंचना प्रशासन के लिए अप्रत्याशित था. बताया जा रहा है कि मंत्री ने जानबूझकर बिना सरकारी गाड़ी और सुरक्षा व्यवस्था के पहुंचकर जमीनी हकीकत जानने की कोशिश की. जैसे ही मंत्री के पहुंचने की खबर फैली, नगर परिषद और जिला प्रशासन के अधिकारी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे. निरीक्षण के दौरान दस्तावेजों, शिकायतों के निस्तारण और शिविर में दी जा रही सुविधाओं को लेकर कई खामियां सामने आईं, जिस पर मंत्री ने कड़ी नाराजगी जताई.

कलेक्टर को सार्वजनिक रूप से चेतावनी
निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा से सीधे सवाल किए और उनके जवाबों से संतुष्ट नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की. मंत्री ने स्पष्ट कहा कि प्रशासनिक मिलीभगत और लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि व्यवस्था में तुरंत सुधार नहीं हुआ, तो इसकी रिपोर्ट सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचाई जाएगी. मंत्री की इस सख्त चेतावनी से जिला प्रशासन में हड़कंप की स्थिति बन गई.

नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर उठे सवालइस पूरे घटनाक्रम के बाद नगर परिषद और जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. मंत्री द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि शिविरों के माध्यम से आम जनता को मिलने वाली सुविधाओं में कहीं न कहीं गड़बड़ियां हो रही हैं. प्रभारी मंत्री की सार्वजनिक फटकार को प्रशासनिक जवाबदेही का कड़ा संदेश माना जा रहा है.

आने वाले समय में और बढ़ सकती है सख्ती
मंत्री संजय शर्मा की इस कार्रवाई के बाद माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में सीकर जिले में प्रशासनिक स्तर पर सख्ती बढ़ सकती है. अधिकारियों और कर्मचारियों पर दबाव है कि वे व्यवस्थाओं में सुधार करें और किसी भी तरह की लापरवाही या मिलीभगत से बचें. वहीं इस पूरे घटनाक्रम ने यह साफ कर दिया है कि सरकार अब जमीनी स्तर पर कामकाज की समीक्षा को लेकर गंभीर नजर आ रही है और लापरवाह अफसरों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया जा सकता है.About the AuthorAnand Pandey

नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें

Location :

Sikar,Rajasthan

First Published :

December 23, 2025, 19:50 IST

homerajasthan

बिना सूचना पहुंचे मंत्री, शिविर में खामियां देख भड़के, कलेक्टर को लगाई फटकार

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj