Minister Khachariyawas attacks BJP for farmers loan waiver | किसान कर्ज माफी नहीं करने के आरोपों पर बोले मंत्री खाचरियावास, ‘बीजेपी शपथ पूर्वक सदन में साबित करे’
जयपुरPublished: Jan 14, 2023 01:48:06 pm
मंत्री खाचरियावास ने कहा कि अगर बीजेपी और विपक्ष के नेता यह साबित कर दें कि गहलोत सरकार ने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया तो मैं मंत्री पद से इस्तीफा देने को तैयार, राष्ट्रीय कृत बैंकों से किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ इसके लिए मोदी सरकार जिम्मेदार, मंत्री खाचरियावास ने कहा, जैसे-जैसे राहुल गांधी की दाढ़ी बढ़ रही है वैसे-वैसे जीएसटी कम होता जा रहा है

जयपुर। बीजेपी और विपक्ष के कई नेताओं की ओर से गहलोत सरकार पर किसान कर्ज माफी नहीं करने के आरोप लगाए जाने को लेकर अब कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी पर पलटवार किया है। मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी और विपक्ष के नेता अगर शपथ पूर्वक यह साबित कर दें कि हमारी सरकार ने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया है तो वह आज ही मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे देंगे।