Minister Madan Dilawar Suspended VDO JEN in Assembly Rajasthan | विधायक रोत ने पूछा सवाल, मंत्री दिलावर ने सदन में वीडीओ और जेईएन को किया निलंबित

जयपुरPublished: Jan 23, 2024 02:29:40 pm
डूंगरपुर जिले की पंचायत समिति चिखली के भवन निर्माण मामले में गड़बड़ी की शिकाय भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक राजकुमार रोत ने सवाल पूछा तो मंत्री ने हाथोंहाथ वीडीओ और जेईएन को सदन में ही निलंबित कर दिया। रोत ने पूछा था कि भवन निर्माण पूर्ण करने की अवधि क्या थी और अब तक कितना काम पूरा हुआ है ?
डूंगरपुर जिले की पंचायत समिति चिखली के भवन निर्माण मामले में गड़बड़ी की शिकाय भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक राजकुमार रोत ने सवाल पूछा तो मंत्री ने हाथोंहाथ वीडीओ और जेईएन को सदन में ही निलंबित कर दिया। रोत ने पूछा था कि भवन निर्माण पूर्ण करने की अवधि क्या थी और अब तक कितना काम पूरा हुआ है ? इसमें अब तक कितना भुगतान किया गया और कितना कार्य पूरा हुआ ? इस पर मंत्री ने जवाब दिया कि इस पंचायत समिति में 26 वीडिओ बदले गए हैं। जिस अधिकारी ने इतने ट्रांसफर किए हैं। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा दोषी अधिकारियों को 16 सीसी का नोटिस दिया गया है। जो एईएन है वह दुनिया में नहीं रहे, लेकिन जेईएन और वीडिओ को निलंबित किया जा रहा है।