minister mp mla of rajasthan dont want jaipur city divided into two parts | राजस्थान के मंत्री-सांसद-विधायक भी नहीं चाहते, ‘गुलाबी नगरी’ के हो दो टुकड़े
जयपुरPublished: Apr 23, 2023 10:14:18 am
सरकार भले ही जयपुर शहर को दो जिलों में बांटना चाह रही है, लेकिन ज्यादातर स्थानीय जनप्रतिनिधि ही इसके पक्ष में नहीं है। खुद सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक और मंत्री तक शहर की विरासत का बंटवारा नहीं चाहते। ज्यादातर जनप्रतिनिधि चाह रहे हैं कि जयपुर नगर निगम हैरिटेज और ग्रेटर के 250 वार्डों की सीमा में एक ही जिला हो, जिससे जयपुर शहर का सांस्कृतिक व हैरिटेज वैभव का बंटवारा रोका जा सके।
जयपुर. सरकार भले ही जयपुर शहर को दो जिलों में बांटना चाह रही है, लेकिन ज्यादातर स्थानीय जनप्रतिनिधि ही इसके पक्ष में नहीं है। खुद सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक और मंत्री तक शहर की विरासत का बंटवारा नहीं चाहते। ज्यादातर जनप्रतिनिधि चाह रहे हैं कि जयपुर नगर निगम हैरिटेज और ग्रेटर के 250 वार्डों की सीमा में एक ही जिला हो, जिससे जयपुर शहर का सांस्कृतिक व हैरिटेज वैभव का बंटवारा रोका जा सके। दो जिले बनते हैं तो उसका फायदा कम, नुकसान ज्यादा है। राजस्थान पत्रिका ने शहर के सांसद और विधायकों की राय जानी तो अधिकतर जनता की मुहिम के साथ खड़े नजर आए।