Rajasthan
Minister Nephew Harshdeep Singh Khachariyawas Vandalized Hotel Case Latest Update News | मंत्री के भतीजे पर तोड़फोड़ मामले में आया नया मोड़, महिला से छेड़छाड़ पर हुआ ये खुलासा

जयपुरPublished: Jul 22, 2023 10:54:16 am
वैशाली नगर के होटल काउंटी इन मालिक अभिमन्यु ने शुक्रवार को बताया कि तोडफ़ोड़ के बाद मंत्री खाचरियावास का भतीजा हर्षदीप सीसीटीवी की डीवीआर भी ले जाना चाहता था।
जयपुर/पत्रिका। वैशाली नगर के होटल काउंटी इन मालिक अभिमन्यु ने शुक्रवार को बताया कि तोडफ़ोड़ के बाद मंत्री खाचरियावास का भतीजा हर्षदीप सीसीटीवी की डीवीआर भी ले जाना चाहता था। तोडफ़ोड़ के बाद उसके कई साथी सर्वर रूम में घुसे और स्क्रीन तोड़ दी। वे जानबूझकर फुटेज नष्ट कर रहे थे मगर किसी तरह जरूरी फुटेज बच गए।