राजस्थान में कितनी कांग्रेस! भजनलाल सरकार के मंत्री सुमित गोदारा ने बताई संख्या

Last Updated:November 07, 2025, 11:08 IST
Rajasthan Political News : भजनलाल सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर पलटवार करते हुए कहा कि राजस्थान में एक नहीं कई कांग्रेस हैं। गोदारा ने कांग्रेस को सलाह दी है कि वह अपना घर संभालें। उन्होंने दावा कि अंता के उपचुनाव में बीजेपी की जीत होगी. पढ़ें गोदारा ने और क्या कहा?
ख़बरें फटाफट
राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर जोरदार पलटवार किया है.
रोशन शर्मा.
जयपुर. राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि वे हमेशा अनर्गल बयानबाजी करते हैं. उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि कांग्रेस की पिछली सरकार में पांच साल तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कुर्सी बचाने के लिए जो गुटबाजी चली वह आज तक जारी है. गोदारा ने कहा कि कांग्रेस अब एक नहीं कई गुटों में बंट चुकी है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में डोटासरा कांग्रेस, गहलोत कांग्रेस, पायलट कांग्रेस और टीकाराम जूली कांग्रेस है.
मंत्री गोदारा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से एकजुट है. वह जनता के बीच मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रही है. उन्होंने कहा कि अंता उपचुनाव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में गुरुवार को भाजपा का ऐतिहासिक रोड शो हुआ. उसमें भारी जनसैलाब उमड़ा. यह साफ संकेत है कि अंता की जनता भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाएगी. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी ने जैसे पिछले साल उपचुनाव जीते थे उसी तरह इस बार अंता में भी पार्टी चुनाव जीतेगी.
भाजपा विकास और स्थिर शासन के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही हैगोदारा ने राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पर निशाना साधते हुए कहा उन्होंने पिछले उपचुनाव में कहा था कि थारा मोरिया बोल ग्या. अबकी बार अंता में भी थारा फेर मोरिया बोलसी. मंत्री गोदारा ने दावा किया कि जनता कांग्रेस की गुटबाजी और नकारात्मक राजनीति से ऊब चुकी है. भाजपा संगठनात्मक रूप से मजबूत होकर विकास और स्थिर शासन के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है. अंता चुनाव में एक बार फिर इस पर मुहर लगेगी.
अंता में 11 नवंबर को है उपचुनावअंता में 11 नवंबर को मतदान होना है. इस सीट से पहले बीजेपी के कंवरलाल मीणा विधायक थे. लेकिन करीब 20 साल पुराने एक मामले में उनको तीन साल की सजा हो जाने के कारण उनकी विधायकी छीन गई थी. इसके कारण यह सीट खाली हो गई थी. बीजेपी ने यहां पहली बार स्थानीय कार्यकर्ता मोरपाल सुमन को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने अंता से अपने पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया को चुनावी रण में उतार रखा है. अंता में बीजेपी-कांग्रेस की इस टक्कर को निर्दलीय नरेश मीणा ने त्रिकोणीय बना दिया है. अंता सीट का चुनाव परिणाम 14 नवंबर को आएगा.
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
November 07, 2025, 11:08 IST
homerajasthan
राजनीति: राजस्थान में कितनी कांग्रेस! मंत्री सुमित गोदारा ने गिनाई संख्या



