Minister subhash garg surprise inspection in night found liquor bottles in police stations nodvm

दीपक पुरी.
भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur News) में गुरुवार देर रात तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग (Dr Shubhash Garg) पुलिस की गश्त व्यवस्था और रैन बसेरा (night shelter home) का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. मंत्री सुभाष गर्ग सबसे पहले रेलवे स्टेशन पर बने रैन बसेरा को देखने पहुंचे, जहां उन्होंने व्यवस्थाओं को लेकर काफी नाराजगी जताई. तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि जो भी रैन बसेरे पर केयरटेकर तैनात है, उसे तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाए और ठेकेदार को भी पाबंद किया जाए. वहीं इसके बाद उन्होंने रेलवे पुलिस चौकी का निरीक्षण किया जहां पर ताला लगा हुआ मिला.
मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने तुरंत ही पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि रेलवे पुलिस चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर किया जाए, क्योंकि जिस तरह से लगातार शहर में अपराधिक घटनाएं घट रही इसके बावजूद भी पुलिस चौकी पर ताला लगा हुआ है.
मंत्री डॉ सुभाष गर्ग आरबीएम अस्पताल में बने रैन बसेरे में पहुंचे, जहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने पास में ही स्थित आरबीएम चौकी का निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस चौकी में शराब की कई खाली बोतलें पड़ी मिली. ये सब देखने के बाद मंत्री ने काफी नाराजगी जताई और कहा कि चौकी पर जो भी पुलिसकर्मी तैनात है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. दरअसल, रात में चौकी पर कोई भी पुलिसकर्मी तैनात नहीं था और शराब की खाली बोतलें पड़ी हुई थी.
शहर में रात की गश्त की व्यवस्था को देखते हुए मंत्री गर्ग जनाना अस्पताल के आश्रय स्थल पर पहुंचे. महिला आश्रय स्थल की व्यवस्थाओं को देखकर राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग काफी संतुष्ट नजर आए.लेकिन उन्होंने कहा की अभी व्यवस्थाओं में सुधार की जरूरत है. उन्होंने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि सभी रैन बसेरों की अच्छे तरीके से मॉनिटरिंग की जाए. मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने थाने में बरती जा रही लापरवाही पर कहा कि पुलिस अधीक्षक और रेंज आईजी को निर्देश दिए गए है कि रात को ड्यूटी में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और चौकियों पर जिम्मेदार पुलिसकर्मियों को लगाया जाए.
आपके शहर से (भरतपुर)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Bharatpur News, Rajasthan news