ministers who were absent in the pcc meetings | हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की बैठकों में नदारद रहने वाले मंत्रियों को नोटिस
जयपुरPublished: Feb 02, 2023 07:23:20 pm
हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की बैठकों में नदारद रहने वाले कांग्रेस नेताओं पर आलाकमान सख्ती के मूड में आ गया है।
हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की बैठकों में नदारद रहने वाले मंत्रियों को नोटिस
जयपुर। हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की बैठकों में नदारद रहने वाले कांग्रेस नेताओं पर आलाकमान सख्ती के मूड में आ गया है। प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पिछले दिनों अजमेर और जयपुर संभाग की बैठकों में नहीं आने वाले मंत्रियों को नोटिस जारी कर दिया है। इस नोटिस में उनसे बैठक में नहीं आने का कारण पूछा है और वाजिब कारण नहीं बताने पर इन मंत्रियों पर कार्रवाई भी की जा सकती है। शुरूआत में मंत्रियों को कारण बताओ नोटिस दिए हैं और इसके बाद विधायकों का भी नंबर आ सकता है। कांग्रेस ने 26 जनवरी से पूरे देश में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू किया था और इसके बाद प्रभारी रंधावा ने पहले अजमेर और फिर जयपुर संभाग के नेताओं की बैठक लेकर इस अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए थे। इन बैठकों में कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारिया,महेश जोशी,परसादी लाल मीणा, राज्य मंत्री राजेंद्र यादव, राजेंद्र गुढ़ा, और मुरारी लाल मीणा नहीं आए थे। इसके साथ ही विधायक रफीक खान, दीपेंद्र सिंह शेखावत, वीरेंद्र चौधरी, परसराम मोरदिया, राजकुमार शर्मा, वेद सोलंकी, जीआर खटाणा, गंगा देवी, संदीप यादव, दीपचंद खेरिया, जौहरी लाल मीणा, साफिया जुबेर, रीटा चौधरी ने भी नहीं आने का कारण नहीं बताया है।