Sports
India Squad For T20 series against Afghanistan rohit sharma virat kohli and saju samson made comeback | IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज टीम का ऐलान, रोहित और विराट की वापसी, संजू सैमसन को भी मिला मौका

नई दिल्लीPublished: Jan 07, 2024 07:44:26 pm
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद कोई अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेला है। वहीं संजू सैमसन को पिछले कुछ समय से टी20 में मौके नहीं मिल रहे थे। तीनों बल्लेबाजों की अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी हुई है।
India vs Afghanistan T20I Squad: भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 जनवरी से शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति ने 16 सदस्यीय टीम का चयन किया है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की टी20 टीम में वापसी हुई है।