Talks of Ayush nurses in CMO, strike ended after assurance | आयुष नर्सेज की सीएमओ में हुई वार्ता, आश्वासन के बाद खत्म किया धरना
जयपुरPublished: Dec 26, 2022 07:33:43 pm
नौ सूत्रीय मांगों को लेकर अजमेर से रवाना हुई आयुष नर्सेज की पदयात्रा आज जयपुर पहुंचीं। दिनभर शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन के बाद आयुष नर्सेज के प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री कार्यालय में वार्ता हुई। जहां पर सचिव आरती डोगरा ने मांगों को लेकर सकारात्मक आश्वासन दिया।

आयुष नर्सेज की सीएमओ में हुई वार्ता, आश्वासन के बाद खत्म किया धरना
जयपुर। नौ सूत्रीय मांगों को लेकर अजमेर से रवाना हुई आयुष नर्सेज की पदयात्रा आज जयपुर पहुंचीं। दिनभर शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन के बाद आयुष नर्सेज के प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री कार्यालय में वार्ता हुई। जहां पर सचिव आरती डोगरा ने मांगों को लेकर सकारात्मक आश्वासन दिया। इस पर आयुष नर्सेज ने सरकार से 15 दिन में कार्यवाही की मांग करते हुए धरना खत्म कर दिया। बता दें कि 19 दिसंबर को अजमेर स्थित आयुर्वेद निदेशालय के घेराव के बाद आयुष नर्सेज़ अधिकार पदयात्रा शुरू हुई थी। जो सात दिन तक पैदल चलने के बाद आज राजधानी पहुंचीं।