Minor fell in love with maternal uncle son girl abscond to daulpur police send childline care cgpg

धौलपुर. राजस्थान (Rajasthan) के धौलपुर (Dholpur) जिले में रिश्तों को शर्मशार करने वाला एक मामला सामने आया है. 25 दिसंबर को अलवर जिले से 16 साल की नाबालिग अपने प्रेमी ममेरे भाई के पास भागकर धौलपुर आ गई. परिजन गुरुवार को नाबालिग को लेने धौलपुर पहुंचे तो शहर के मोदी तिराहे पर नाबालिग और उसके प्रेमी ममेरे भाई ने बखेड़ा खड़ा कर दिया. हंगामा देख स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई. मामले की भनक लगते ही स्थानीय निहालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर युवक को भी कब्जे में ले लिया. पुलिस ने युवक को पाबन्द कर नाबालिग को बाल कल्याण समिति धौलपुर के समक्ष पेश किया.
दरअसल, अलवर जिले की रहने वाली 16 साल की नाबालिग 25 दिसंबर 2021 को परिजनों को बिना बताए अपने प्रेमी ममेरे भाई के पास भाग कर धौलपुर आ गई थी. परिजनों को मामले की खबर लगने पर गुरुवार को सभी धौलपुर पहुंच गए. नाबालिग के परिजनों ने शहर के मोदी तिराहे पर दोनों को पकड़ लिया. लेकिन इस दौरान दोनों ने हंगामा खड़ा कर दिया. शहर के बीचो-बीच हंगामा होते देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. मामले की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाबालिग को दस्तयाब कर युवक को भी कब्जे में ले लिया.
नाबालिग का दर्ज होगा बयान
बाल कल्याण समिति सदस्य गिरीश गुर्जर ने बताया कि नाबालिग बालिका अपने मामा के लड़के से प्यार करती है. मामा का लड़का धौलपुर में सरकारी जॉब करता है. बालिका को स्थानीय पुलिस ने बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया था. बालिका के सर्वोत्तम हित को देखते हुए फिलहाल चाइल्डलाइन केयर दाखिल करा दिया है. नाबालिग बालिका की काउंसलिंग करा कर बयान भी दर्ज कराए हैं. उधर, निहालगंज थाना पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है.
आपके शहर से (धौलपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Rajasthan news