राजस्थान कांग्रेस के दानवीर, पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया ने चौंकाया, पार्टी को कर दिया निहाल

Last Updated:February 28, 2025, 15:28 IST
Jaipur News : राजस्थान कांग्रेस में सबसे बड़ा दानवीर कौन है? जवाब है पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया. उन्होंने पार्टी के जयपुर में बनने वाले नए भवन के लिए अपनी तरफ से 1 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. जानें किस …और पढ़ें
प्रमोद जैन भाया ने कांग्रेस के जयपुर में बन रहे नए कार्यालय के लिए 1 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है.
हाइलाइट्स
पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया ने 1 करोड़ रुपये दान किए.तीन नेताओं ने 51-51 लाख रुपये देने की घोषणा की.कांग्रेस का नया कार्यालय मानसरोवर में बनेगा.
जयपुर. राजस्थान कांग्रेस जयपुर में बनाए जाने वाले अपने नए कार्यालय के लिए धन राशि जुटाने में लगी है. इसके लिए प्रदेश प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा ने गुरुवार को जयपुर पहुंचकर बैठक ली. इस दौरान पूर्व खान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने एक करोड़ रुपये देने का ऐलान किया. भाया के अलावा तीन और नेता ऐसे रहे जिन्होंने 51-51 लाख रुपये से पार्टी कार्यालय के लिए देने की घोषणा की. इनमें पूर्व सांसद बद्री जाखड़ और रफीक मंडेलिया तथा दिनेश खोड़निया शामिल हैं.
राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा गुरुवार को जयपुर आए थे. यहां उन्होंने होटल हयात में शाम को पार्टी नेताओं के साथ बैठक की. उन्होंने यह बैठक जयपुर के मानसरोवर में कांग्रेस के नए कार्यालय भवन के निर्माण के लिए आर्थिक मदद जुटाने को लेकर आयोजित की गई थी. इस बैठक में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए.
बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गईबैठक में कांग्रेस नेता प्रमोद जैन भाया समेत चार नेता ऐसे रहे जिन्होंने पार्टी कार्यालय के निर्माण के लिए 51 लाख रुपये से लेकर एक करोड़ रुपये तक देने का वहीं पर ऐलान कर दिया. बैठक में नए कार्यालय के निर्माण समेत संगठन की गतिविधियों और विधानसभा घटनाक्रम को लेकर चर्चा की गई. इसमें कई सांसद, विधायक, विधानसभा चुनाव प्रत्याशी और पीसीसी पदाधिकारी मौजूद रहे.
फिलहाल सिंधी कैम्प इलाके में चल रहा है कांग्रेस का प्रदेश कार्यालयइससे पहले रंधावा के जयपुर पहुंचने पर पीसीसी चीफ डोटासरा ने एयरपोर्ट पर उनको रिसीव किया. उनके साथ विधायक रोहित बोहरा भी पहुंचे थे. जयपुर में कांग्रेस का फिलहाल कार्यालय सिंधी कैम्प के पास स्थित है. यह कार्यालय काफी पुराना होने के साथ ही छोटा भी है. वहीं इस कार्यालय में पार्किंग सबसे बड़ी समस्या है. पिछले गहलोत राज में कांग्रेस ने मानसरोवर में कार्यालय बनाने का फैसला किया था.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 28, 2025, 15:28 IST
homerajasthan
राजस्थान कांग्रेस के दानवीर, पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया ने चौंकाया