Minor raped in the name of exorcism, accused sent to jail | झाड़-फूंक के नाम पर नाबालिग से बलात्कार, आरोपी को भेजा जेल
जयपुरPublished: May 05, 2023 11:48:21 pm
बारां जिले के एक थाना क्षेत्र (Baran crime hindi news) में झाड़-फूंक के नाम पर एक नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार (rape of minor girl) का मामला सामने आया है। पुलिस ने प्रकरण में आरोपी को जांच के बाद न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
झाड़-फूंक के नाम पर नाबालिग से बलात्कार, आरोपी को भेजा जेल
जयपुर। बारां जिले के एक थाना क्षेत्र (Baran crime hindi news) में झाड़-फूंक के नाम पर एक नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार (rape of minor girl) का मामला सामने आया है। पुलिस ने प्रकरण में आरोपी को जांच के बाद न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के एक थाना क्षेत्र में पीडि़ता के पिता ने थाने पर बुधवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 45 वर्षीय एक तांत्रिक उसकी नाबालिग बालिका की झाड़-फूंक करने आया था। यह तांत्रिक पूर्व में भी उसके घर पर आया था। बुधवार को वह घर में नाबालिग पुत्री (minor girl) को झाड़-फूंक के बहाने एकांत के एक कमरे में ले गया। जहां उसके साथ बलात्कार (rape of minor girl) करने के बाद फरार हो गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर पिडि़ता का मेडिकल मुआयना करवाया। अनुसंधान के बाद उसे शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया था।