अल्पसंख्यक बालक छात्रावास में प्रवेश शुरू, 15 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

बीकानेर. राजकीय अल्पसंख्यक बालक छात्रावास खाजूवाला एवं बीकानेर में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित की गई है.जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कुमार कालवा ने बताया कि ऐसे अल्पसंख्यक छात्र जो कक्षा 9 से उच्चतर कक्षाओं, पाठ्यक्रमों एवं कोचिंग संस्थानों में अध्यनरत हैं, वे अल्पसंख्यक बालक छात्रावास के लिए आवेदन कर सकते हैं.
वर्तमान साल 2024-25 के लिए अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, जैन, सिक्ख, ईसाई, फारसी, बोद्ध) की शहर की मूलनिवासी बालिकाओं को छोड़कर ग्रामीण परिवेश की बालिकाओं के लिए छात्रावास में प्रवेश कर सकेंगे.आवेदन संबंधी विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है. आवेदन पत्र मय वांछित दस्तावेज जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में डाक द्वारा, ई-मेल आईडी अथवा व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर जमा करवा सकते हैं.
लाना होगा ये प्रमाणपत्रआवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, टी.सी. की प्रति, वर्तमान संस्थान में अध्ययनरत् होने का प्रमाण पत्र एवं फीस रसीद, गत वर्ष की मार्कशीट एवं परिवार का सहमति पत्र साथ जमा कराना होगा.
Tags: Bikaner news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 15:22 IST