Happy Diwali मैसेज से भड़क गया कनाडा का इंजीनियर, भारतीयों को दी गालियां, लेकिन उल्टा पड़ गया दांव

Last Updated:October 20, 2025, 22:26 IST
Canada Happy Diwali: दिवाली पर नेटफ्लिक्स के ईमेल से परेशान मार्टी बेलांगर ने सोशल मीडिया पर भारतीयों को अपशब्द कहे, जिससे वह ट्रोल हुए. मिसिसॉगा नगर परिषद ने आतिशबाज़ी पर बैन नहीं लगाया.
ख़बरें फटाफट
सोशल मीडिया पर मार्टी बेलांगर बुरी तरह ट्रोल हो गए.
नई दिल्ली. दिवाली पर मिलने वाली शुभकामनाओं से एक व्यक्ति इतना परेशान हो गया है कि उसने अपशब्दों का इस्तेमाल करने से भी गुरेज नहीं किया. और यहीं उसने गलती कर दी. उसकी इस हरकत ने उसे सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल कर दिया. दिवाली की शुभकामनाओं वाला ईमेल मिलने पर एक कनाडाई शख्स का गुस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. उसने भारतीयों को गालियां देने में कोई कसर नहीं छोड़ी और इस गुस्से के लिए उसे ट्रोल भी किया गया. दिवाली एक हिंदू त्योहार है जो बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीयों की वजह से दूसरे देशों में भी लोकप्रिय हो गया है. कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने शुक्रवार को ग्रेटर टोरंटो एरिया में एक दिवाली समारोह में शिरकत की और कहा कि दीवाली का मतलब है अंधकार पर प्रकाश की विजय.
हालांकि, अल्बर्टा के एक पेशेवर इंजीनियर मार्टी बेलांगर को दिवाली पसंद नहीं है. उन्होंने स्पष्ट किया कि नेटफ्लिक्स से एक ईमेल मिलने के बाद वह परेशान थे. बेलांगर को आश्चर्य हुआ कि उनका सारा पर्सनल डेटा इकट्ठा करने के बाद भी, सर्विस प्रोवाइडर्स और वेंडर्स को यह नहीं पता कि वह दिवाली नहीं मनाते. मार्टी ने लिखा, “आप मेरी सारी निजी जानकारी इकट्ठा करके मेरे बारे में सब कुछ जानते ही हैं. मैं फिर इसे दोहराता हूं. मैं अल्बर्टा का एक अधेड़ उम्र का श्वेत व्यक्ति हूं, जिसे युद्ध वाली फिल्में, साइंस फिक्शन और रीयल क्राइम डॉक्यूमेंट्री पसंद है. मुझे इस तरह की बकवास भेजना बंद करो.”
मार्टी ने लिखा, “मुझे इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि तीसरी दुनिया के अप्रवासी मेरे देश में घुसकर त्योहार मना रहे हैं.” उनके इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में मिले-जुले रिएक्शन आए. कई कनाडाई इस बात पर अड़े थे कि उन्हें क्रिसमस पर कंपनियों से ऐसा ईमेल कभी नहीं मिला. कुछ ने बताया कि वह एक ईमेल से आसानी से भड़क जाते थे, जबकि वह उसे आसानी से नज़रअंदाज़ कर सकते थे. दिवाली पर उनके गुस्से के लिए उन्हें बेघर और कचरा भी कहा गया. कुछ दिन पहले, एक कनाडाई स्टोर में दिवाली थीम वाली चॉकलेट बिकती हुई एक तस्वीर एक विवाद का केंद्र बन गई थी.
इस साल दिवाली कनाडा की खबरों में छाई रही, मिसिसॉगा नगर परिषद ने दिवाली पर होने वाली आतिशबाज़ी पर प्रतिबंध नहीं लगाने का फ़ैसला किया. 15 अक्टूबर को, परिषद ने फ़ैसला किया कि वे आतिशबाज़ी पर बैन नहीं लगाएंगे, लेकिन शोर, चोटों और संपत्ति के नुकसान को कम करने के उद्देश्य से कड़े नियम लागू करेंगे. नए नियमों में आतिशबाजी चलाने के लिए कम समय (सभी छुट्टियों पर शाम 6 से 10 बजे के बीच, नए साल की पूर्व संध्या को छोड़कर, जहां रात 11 बजे से सुबह 1 बजे तक आतिशबाजी चलाने की अनुमति है), रोमन मोमबत्तियों पर प्रतिबंध, बिक्री की अवधि कम करना और लाइसेंस प्राप्त विक्रेताओं के लिए इन्वेंट्री और बिक्री के आंकड़े दर्ज करना अनिवार्य करना शामिल है. आखिरी समय में होने वाली खरीदारी को रोकने के लिए मिसिसॉगा में अब छुट्टियों के दिन आतिशबाजी की बिक्री प्रतिबंधित है.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 20, 2025, 22:22 IST
homeworld
Happy Diwali मैसेज से भड़क गया कनाडा का इंजीनियर, भारतीयों को दी गालियां